Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawwar Rana Death : बहुत याद आएंगे मुनव्वर; लखनऊ ऐशबाग के कब्रिस्तान में किए गए सुपर्द ए खाक

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:24 PM (IST)

    मुनव्वर राना का 71 वर्ष की आयु में रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। काफी समय से बीमार चल रहे राना यहां संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। सोम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Munawwar Rana : लखनऊ ऐशबाग के कब्रिस्तान में किए गए सुपर्द ए खाक

    जागरण ऑनलाइन टीम, लखनऊ। उर्दू ज़ुबान के मशहूर शायर मुन्नवर राणा का 14 जनवरी को रात करीब 11 बजे इंतकाल हो गया। वह पिछले काफी दिनों से बीमार भी चल रहे थे। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा।अब उन्हें लखनऊ के ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में ही सुपुर्द ए खाक किया गया। जहां लोगों ने उनके जनाजे को कंधा दिया और उनकी कब्र को मिट्टी देखकर उनके मगफिरत की दुआ भी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से बीमार थे मुनव्‍वर, द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन

    मुनव्वर राना का 71 वर्ष की आयु में रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। काफी समय से बीमार चल रहे राना यहां संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। सोमवार को उन्हें लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुनव्वर राना उर्दू साहित्य के बड़े नाम थे। 26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्मे राना को 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था।   

    अखि‍लेश ने कहा- ऐसे शायर बहुत कम होते हैं...

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मुनव्वर राना के आवास पर उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने कहा, "मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर थे... ऐसे शायर बहुत कम होते हैं जो कई मौकों पर बहुत स्पष्ट होते हैं... मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें।"