Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया विजय की तलाश में पहुंची मुंबई पुलिस

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2016 09:45 PM (IST)

    मुंबई क्राइम ब्रांच टीम पांच करोड़ में सुपारी लेने वाले गिरोह के मुखिया की तलाश में आज बस्ती पहुंची। टीम को छोटा राजन के गुर्गे जफर की सुपारी लाने वाले की तलाश है। जफर के लिए पांच करोड़ में सुपारी ली गई थी।

    लखनऊ। बस्ती के हर्रैया क्षेत्र के रहने वाले विजय सिंह को मुंबई अंडरवल्र्ड से जुड़े जफर सुपारी को ठिकाने लगाने के लिए पांच करोड़ की सुपारी अंबेडकर नगर के मेंहदी ने दी है। महाराष्ट्र की सात सदस्यीय पुलिस टीम हर्रैया थाने पहुंची और कोहले गांव निवासी माफिया विजय सिंह के कारनामों की जानकारी दी तो वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ टीम उसकी तलाश में घर पहुंची, पर वह नहीं मिला। इंस्पेक्टर आनंद मुदलियर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने परिवार के लोगों को यहां आने की वजह बताई तो उनके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि विजय के भेजे चार गुर्गों को गिरफ्तार करने के बाद गिरोह के बारे में मुंबई पुलिस को भनक लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है प्रकरण

    अंबेडकर नगर निवासी कुख्यात माफिया मुबारक खान का सगा भाई जफर खान मुंबई के कुर्ला में रहकर छोटा राजन के लिए काम करता था। 2010 में उसने अपना गैंग बनाया और सुपारी लेकर हत्या कराने लगा। अंबेडकर नगर के हसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी मेंहदी से जफर के भाई खान मुबारक की पुरानी दुश्मनी है। इसी रंजिश में अप्रैल 2015 में खान मुबारक के आदमियों ने मेंहदी पर अधाधुंध फायरिंग की। अंबेडकर नगर के परसावा गांव में जमीन के विवाद के दौरान हुई इस घटना में खान मुबारक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के बाद उस पर एनएसए लगा दिया गया। तब से वह जेल में है। इसी दुश्मनी में यह सुपारी देने की बात कही जा रही है।

    उगला विजय का नाम

    पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर 2015 को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने चार संदिग्धों की गिरफ्तारी की जिनमें मनकापुर जिला गोंडा निवासी सलमान खान व मालवीय नगर कोतवाली गोंडा निवासी नौसाद अली के अलावा पूरे अर्जन तरबगंज जिला गोंडा निवासी दिग्विजय सिंह और मुंबई के नागपाड़ा निवासी मोइनुद्दीन अंसारी शामिल हैं। इनसे पूछताछ की गई तो विजय का नाम सामने आया।

    comedy show banner
    comedy show banner