Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी तो बेटे अब्बास अंसारी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 11:18 PM (IST)

    Family Of Mukhtar Ansari In Trouble ईडी ने गैंगस्टर अफ्शा अंसारी के विदेश भागने की आशंका पर यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Family Of Mukhtar Ansari In Trouble :

    लखनऊ, जेएनएन। Mafia Mukhtar Ansari : माफिया से सफेदपोश बने बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के परिवार पर भी चारों तरफ से शिकंजा कस गया है। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से अग्रिम जमानत पर फैसले का इंजतार कर रहे मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी के लखनऊ के आवास पर कर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ईडी ने गैंगस्टर अफ्शा अंसारी के विदेश भागने की आशंका पर यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी के कई बार पूछताछ के लिए बुलाने के बाद भी अफ्शा के हाजिर ना होने पर जांच एजेंसी को उसके विदेश भागने की आशंका है। अफ्शा अंसारी के नाम पर कई संपत्तियां हैं, जिनका सत्यापन किया जाना है।

    प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में अफशा अंसारी का नाम मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी के रूप में दर्ज है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनका भाई विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक हैं। इस कंपनी के लेन-देन काफी संदिग्ध है। इसके साथ ही अफ्शा के खिलाफ अवैध निर्माण से वसूली गई संपत्ति के भी गबन का आरोप है।

    मऊ में अंसारी परिवार ने कई सरकारी संपत्तियों नर अतिक्रमण किया है। मऊ में मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापामारी में बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर से सांसद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजल अंसारी और उनके मुख्तार अंसारी के अन्य रिश्तेदार और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित कुछ पार्टनर्स को नोटिस भेजा गया था। इनमें से कुछ ने अभी तक अपने बयान नहीं दर्ज कराए हैं। 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ पीएमएलए के तहत दर्ज हुआ था। इसके बाद पड़ताल में ईडी को सौ से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज मिले, जिनकी जांच तथा सत्यापन किया जा रहा है। इनके साथ ही मुख्तार अंसारी ने कई अन्य बेनामी कंपनियों से कारोबार किया है। यह सब भी जांच के दायरे में है।

    अब्बास के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

    मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेश ना होने पर पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है। मउ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाना में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का केस दर्ज है। वह इस मामले में वांछित भी है।

    अब्बास अंसारी के खिलाफ बीती 14 जुलाई को गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। एमपी-एमएलए कोर्ट से भगोड़ा घोषित अब्बास अंसारी के मऊ के मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला के पैतृक आवास के साथ लखनऊ के पेपरमिल कालोनी की मेट्रो सिटी में महानगर कोतवाली पुलिस ने धारा 82 के तहत की कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

    एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास को भगोड़ा घोषित किया हुआ है। उसकी तलाश में लखनऊ पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी धरपकड़ की कोशिश की, लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।