Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Millets Price in UP: मोटे अनाज का बढ़ा समर्थन मूल्य, एक अक्टूबर से खरीद करेगी सरकार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    Yogi Adityanath Government Increased MSP of Millets वर्ष 2025-26 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत खरीद के लिए मक्का का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा का एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल ज्वार (हाइब्रिड) का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल और ज्वार (मालवांडी) का एमएसपी 3749 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    मोटे अनाज की एक अक्टूबर से खरीद करेगी सरकार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खेती को बढ़ावा देने के लगी सरकार एक अक्टूबर से बाजरा, मक्का और ज्वार की खरीद करेगी। इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बाजरा के लिए 150 रुपये, मक्का के लिए 285 रुपये और ज्वार हाईब्रिड व मालवांडी के लिए 328 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। 11 जिलों में ज्वार, 25 जिलों में मक्का और 34 जिलों में बाजरा की खरीद की जाएगी। खरीद का यह सिलसिला 31 दिसंबर तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2025-26 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत खरीद के लिए मक्का का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल और ज्वार (मालवांडी) का एमएसपी 3749 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

    इनमें मक्का की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व ललितपुर में की जाएगी। बाजरा की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव में होगी। जबकि बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद की जाएगी।

    सरकारी क्रय केंद्रों पर उपज विक्रय के लिए किसान विभागीय fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र एप पर अपना को पंजीकरण-नवीनीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत किसानों से ही खरीद की जाएगी। क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पाप (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी। किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 भी संपर्क किया जा सकता है।