Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Accident: तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से मां-बेटे की मौत, मौसी घायल

    लखनऊ के काकोरी में रव‍िवार देर शाम हुए हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबक‍ि युवक की मौसी घायल हो गईं। मृतक चंद्रशेखर और उनकी मां मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज के रहने वाले थे और वर्तमान में ताल कटोरा के सरीपुरा में रहते थे। पुलिस ने डीसीएम नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    By Saurabh Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 02 Sep 2024 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, काकोरी। तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से रविवार देर शाम काकोरी में थार गांव की मोड़ पर 65 वर्षीय मंजू और उनके 23 वर्षीय बेटे चंद्र शेखर की मौत हो गई। हादसे में युवक की मौसी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मोड़ के कारण सामने से आ रही डीसीएम, बाइक सवार को नहीं दिखी इस कारण हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर और उनकी मां मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज के रहने वाले थे और वर्तमान में ताल कटोरा के सरीपुरा में रहते थे। मृतक के भाई सूरज सिंह ने बताया कि उनका भाई बाइक से मां और मौसी मीरा को लेकर टीएस मिश्रा अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गया था। वहां से तीनों देर शाम लौट रहे थे। इस बीच थार गांव की मोड़ पर सामने से डीसीएम आ रही थी। मोड़ के कारण भाई को डीसीएम दिखी नहीं और टक्कर हो गई।

    चंद्रशेखर और उनकी मां की मौत

    हादसे में चंद्रशेखर, उनकी मां और मौसी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची। लोकबंधु में डॉक्टरों ने चंद्रशेखर और उनकी मां मंजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मीरा की हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती कर लिया।

    डीसीएम के नंबर के आधार पर ड्राइवर के खि‍लाफ केस दर्ज   

    पुलिस ने डीसीएम नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चंद्रशेखर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। हादसे में चंद्र शेखर के सिर में गंभीर चोट लगी है। आशंका है इसी कारण उनकी मौत हुई है। वह फर्नीचर की दुकान चलाते थे।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ की यूनिवर्सिटी में IPS की बेटी की मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज