Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM आवास योजना से बने मकान को बनाया ठगी का अड्डा, क्राइम ब्रांच ने 6 को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    लखनऊ में बीबीडी पुलिस ने पीएम आवास योजना के मकानों में छिपकर ठगी करने वाले छह जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह 200 से अधिक लोगों को निशाना बना चुका है और 14.80 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। आरोपी ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को फंसाकर क्रिप्टोकरेंसी खरीदते थे। पुलिस ने उनके पास से नकदी और डिजिटल करेंसी बरामद की है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    200 से ज्यादा लोगों से साइबर ठगी करने वाले छह गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पीएम आवास योजना में बने मकानों में छिपकर ठगी का गिरोह चलाने वाले छह जालसाजों को बीबीडी पुलिस ने क्राइम और सर्विलांस टीम की मदद से शुक्रवार को अनौरा कला के पास से गिरफ्तार किया है।

    पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि ठगों ने 200 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया है और प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर अलग-अलग राज्यों से 21 शिकायतें दर्ज मिली हैं, जिसमें 14.80 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में बहराइच निवासी मुशीर अहमद, अनवर अली और अरशद अली, बाराबंकी निवासी रिंकू, पीजीआइ थाना क्षेत्र निवासी मंजीत यादव उर्फ अर्जुन भार्गव और अमित कुमार जायसवाल शामिल हैं।

    आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे पीएम आवास में बने मकानों को किराए पर लेकर रहते थे और वहीं से अपना ठगी का गिरोह चलाते थे। आरोपितों ने बताया कि वे बैंकों में म्यूल खाते खुलवाते थे और फिर इन खातों का ऑपरेशन अपने हाथ में लेते थे।

    जिनके नाम से खाते खुलते थे, उन्हें किराया दिया जाता था। आरोपितों ने बताया कि वे ट्रेडिंग, आनलाइन पार्ट-टाइम जाब, डिजिटल अरेस्ट और अन्य तरीकों से लोगों को फंसाकर साइबर ठगी करते थे और फिर फ्राड की रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदते थे।

    पुलिस ने आरोपितों के पास से 26 लाख रुपये कैश और 1.30 करोड़ रुपये की डिजिटल करेंसी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

    पुलिस ने बताया कि गिरोह के खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर अलग-अलग राज्यों से 21 शिकायतें दर्ज हैं और आरोपितों ने 16 म्यूल बैंक अकाउंट में 14.80 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।