Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी में खत्म होगा साहूकारी अधिनियम, आज सदन में उप्र निरसन विधेयक पेश करेगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 08:56 AM (IST)

    UP Assembly Winter Session 2022 यूपी में सरकार साहूकारी अधिनियम को जड़ से खत्‍म करने जा रही है। इसके तहत साहूकारी के नए लाइसेंस न जारी होंगे और न पुराने का नवीनीकरण होगा। 36 विधेयकों को समाप्त करने के लिए योगी सरकार आज सदन में उप्र निरसन विधेयक पेश करेगी।

    Hero Image
    Winter Session Of UP Assembly 2022: यूपी में साहूकारी अधिनियम को खत्‍म करने के ल‍िए आज व‍िधेयक पेश करेगी सरकार

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Assembly Winter Session 2022 उप्र साहूकारी अधिनियम, 1976 को समाप्त किया जाएगा। अधिनियम निरस्त होने के बाद प्रदेश में न तो साहूकारी के नए लाइसेंस जारी किये जा सकेंगे और न ही पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 विधेयकों को समाप्त करने के लिए सरकार पेश करेगी उप्र निरसन विधेयक

    • योगी सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, 2022 को पेश करेगी।
    • इस विधेयक के माध्यम से अप्रचलित और अनुपयोगी हो चुके 36 अधिनियमों को खत्म किया जाएगा।
    • इन 36 अधिनियमों में पांच मूल अधिनियम और 31 संशोधन अधिनियम हैं। उप्र साहूकारी अधिनियम भी इन विधेयकों में शामिल है।
    • मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बीती 24 जून को हुई उच्च स्तरीय बैठक में उप्र साहूकारी अधिनियम को खत्म करने के बारे में निर्णय हुआ था।

    साहूकार ऊंची ब्याज दर पर कर्ज देने के साथ वसूली के लिए करते हैं शोषण

    बैठक में सहमति बनी थी कि वित्तीय समावेशन के तहत गांव-गिरांव तक बैंकों की पहुंच और लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण की सुलभता के कारण अब यह अधिनियम अनुपयोगी और अप्रासंगिक हो गया है। वहीं साहूकार ऊंची ब्याज दर पर कर्ज देने के साथ उसकी वसूली के लिए लोगों का शोषण भी करते हैं। इसलिए साहूकारी अधिनियम को निरस्त करना उचित होगा। शासन स्तर पर हुए इस निर्णय के क्रम में राजस्व विभाग ने उप्र साहूकारी अधिनियम को निरसित करने का प्रस्ताव विधायी विभाग को भेजा था।

    comedy show banner
    comedy show banner