Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजुराहो में उतरेगा मोदी का विमान, हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे रैलीस्थल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 08:44 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महोबा आगमन का प्रोटोकॉल प्रशासन ने जारी कर दिया। वह यहां करीब 85 मिनट तक रुकेंगे।

    Hero Image

    महोबा (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महोबा आगमन का प्रोटोकॉल आज प्रशासन ने जारी कर दिया। वह यहां करीब 85 मिनट तक रुकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को सुबह 11.10 बजे पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर 12.15 बजे पर वह खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद 12.20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से एमआइ हेलीकाप्टर से महोबा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री 12.50 बजे महोबा में पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 12.55 बजे हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर एक बजे वह कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन पहुंचेंगे। करीब एक घंटे जनसभा में रहेंगे। 2.05 बजे वह कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे और इसके बाद 2.15 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में हेलीकाप्टरों की ट्रायल लैंडिंग

    प्रधानमंत्री के सोमवार को बनारस में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर आज डीजीपी जावीद अहमद व मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। डीजीपी ने जोर देते हुए कहा कि डीरेका से बाबतपुर हवाईअड्डा मार्ग पर प्रधानमंत्री की रवानगी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हर हाल में सुनिश्चित कराएं। जिले में खुफिया सूचनाओं पर पैनी नजर रखने पर विशेष जोर दिया। शाम को पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के साथ प्री ब्रीफिंग में फोर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए। उधर डीरेका और बीएचयू के हेलीपैड पर तीन हेलीकाप्टरों की ट्रायल लैंडिंग करा कर पूर्वाभ्यास किया गया। रविवार को ग्रैंड रिहर्सल कर पीएम के कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा जिसमें सुरक्षा संबंधी खामियों को दुरुस्त किया जाएगा। यहां पीएम की सुरक्षा में नौ हजार के अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।