Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ही देश को सही ट्रैक पर ले जाएंगे : हेमा मालिनी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2013 10:10 AM (IST)

    लखनऊ। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को भरोसा है कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश को सही ट्र

    लखनऊ। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को भरोसा है कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश को सही ट्रैक पर ले जाएंगे। आगरा में आज राज्यसभा सदस्य हेमा मालिनी ने राजनीति के साथ फिल्म पर भी प्रकाश डाला।

    पद्मश्री हेमा मालिनी ने फतेहाबाद रोड पर 'रामायण' नृत्य नाटिका के प्रस्तुति के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की नैया इस समय डगमगा रही है। हर ओर अस्थिरता का माहौल है। देशवासियों के समक्ष मोदी एक उम्मीद लेकर उभरे हैं। टीवी चैनल पर शास्त्रीय नृत्यों की उपेक्षा के सवाल पर कहा कि उन्होंने बड़ी दिलचस्पी के साथ सीरियल 'नूपुर' तैयार किया था, जो शास्त्रीय नृत्यों पर आधारित था, लेकिन टीवी चैनल ने उसे अधिक तरजीह नहीं दी। जब टीवी चैनल्स कार्यक्रम निर्माताओं से बात करो, वे बॉलीवुड का डांस चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सिनेमा के सौ साल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी 70 के दशक में उस समय काम करने का मौका मिला, जब लोकप्रिय फिल्में बनीं।

    -----------------

    मेरा वृंदावन से लगाव हो गया

    आध्यात्म के प्रति अपनी दिलचस्पी के बारे में उन्होंने कहा कि वे पहले इस्कॉन से जुड़ीं, जिससे उनका वृंदावन आना-जाना शुरू हुआ और यहां से लगाव हो गया। उसी का प्रभाव है कि उन्होंने आध्यात्म से जुड़ी करीब 10 नृत्य नाटिका तैयार कीं, जिनमें 'रामायण' प्रमुख है। इसमें वे आदर्श नारी सीता की भूमिका करेंगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर