Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बहरेपन की जांच के लिए 54 जिलों में लगेंगी बेरा मशीन, शासनादेश जारी

    उत्तर प्रदेश के 54 जिलों के सरकारी अस्पतालों में बहरेपन की जाँच के लिए आधुनिक बेरा मशीनें लगाई जाएंगी। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है और सरकार ने मशीनें खरीदने के लिए 6.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे मरीजों को सटीक जाँच मिल सकेगी।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    बहरेपन की जांच के लिए लगेंगी 54 बेरा मशीन, शासनादेश जारी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बहरेपन की जांच के लिए प्रदेश के 54 जिलों के अस्पतालों में आधुनिक बेरा मशीन (ब्रेन स्टेम इवोक्ड रिस्पांस आडियोमीटर) लगेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मंगलवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीन खरीदने के लिए 6.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। अभी किसी भी सरकारी अस्पताल में बेरा मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    शासनादेश के अनुसार डा़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ, मोती लाल नेहरू मंडल चिकित्सालय प्रयागराज, 100 बेड जिला संयुक्त चिकित्सालय अमेठी, बागला संयुक्त जिला अस्पताल हाथरस, संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर, बागपत, सुलतानपुर, हरदोई, महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर, कासगंज, मुरादाबाद, महाराजगंज, संभल, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, जिला अस्पताल औरेया, बागला जिला अस्पताल जालौन, जिला अस्पताल आजमगढ़, मलखान सिंह जिला अस्पताल अलीगढ़, मेमोरियल जिला अस्पताल बलरामपुर, इटावा, हापुड़, मुजफ्फर नगर, रायबरेली, मथुरा, मैनपुरी, रामपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जिला पुरुष अस्पताल बलिया, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बदायूं, कानपुर नगर, महोबा, मऊ, अयोध्या, आगरा, जौनपुर, झांसी, सहारनपुर, सीतापुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद में बेरा जांच मशीन लगेगी। इस मशीन के लगने से बहरेपन के मरीजों की सटीक जांच हो सकेगी।