Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mock Drill: युद्ध से बचाव को लेकर पूरे यूपी में मॉक ड्रिल कल, देखिए आपके जिले में क्या रहेगी टाइमिंग

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:59 PM (IST)

    युद्ध से बचाव को लेकर यूपी में कल मॉक ड्रिल कराई जाएगी। लखनऊ कानपुर मेरठ वाराणसी समेत कई शहरों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास कराया जाएगा। गृह मंत्रालय की तरफ से माक ड्रिल के लिए जिन जिलों को चिह्नित किया गया है उनमें ए श्रेणी में बुलंदशहर को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    युद्ध से बचाव को लेकर पूरे यूपी में मॉक ड्रिल

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। युद्ध से बचाव को लेकर 54 वर्षों बाद बुधवार को नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संदर्भ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल होगी, हालांकि गृह मंत्रालय ने प्रदेश के 17 जिलों को ही माक ड्रिल के लिए चिह्नित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लखनऊ के बक्शी का तालाब और सहारनपुर के सरसावा में भी सैैन्य सुरक्षा के मद्देनजर माक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों क्षेत्रों में वायुसेना का स्टेशन है।

    ए, बी और सी श्रेणी के जिले

    गृह मंत्रालय की तरफ से माक ड्रिल के लिए जिन जिलों को चिह्नित किया गया है, उनमें ए श्रेणी में बुलंदशहर को शामिल किया गया है। यहां नरोरा में परमाणु ऊर्जा का संयंत्र हैं। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, गाजियाबाद, मथुरा, झांसी, सहारनपुर, गोरखपुर, कानपुर नगर, चंदौली, मेरठ व मुरादाबाद को बी श्रेणी के जिलों में शामिल किया गया है। वहीं बागपत व मुजफ्फरनगर को सी श्रेणी के जिलों के रूप में चिह्नित किया गया है।

    जिला मॉक ड्रिल का समय
    अयोध्या शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे
    गाजियाबाद सुबह 10:00 बजे/रात 8:00 बजे
    बागपत शाम 7:00 बजे
    बुलंदशहर शाम 4:00 बजे
    लखनऊ शाम 7:00 बजे
    वाराणसी सुबह 11:00 बजे
    प्रयागराज शाम 6:30 बजे
    बरेली रात 8:00 बजे
    आगरा रात 8:00 बजे
    मथुरा शाम 7:00 बजे
    गोरखपुर शाम 6:30 बजे
    कानपुर सुबह 9:30 व शाम 4 बजे
    चंदौली शाम 7:00 बजे
    मेरठ शाम 4:00 बजे
    मुरादाबाद दोपहर 12:00 बजे
    बिजनौर सुबह 11:00 बजे
    जौनपुर सुबह 11:00 बजे
    उन्नाव सुबह 11:00 बजे
    शामली सुबह 11:00 बजे
    झांसी शाम 4:00 बजे
    सहारनपुर शाम 4:00 बजे

    गृह मंत्रालय को हर एक-एक घंटे पर भेजनी है रिपोर्ट

    डीजी नागरिक सुरक्षा, अभय प्रसाद ने बताया कि बागपत व मुजफ्फरनगर को छोड़कर बाकी के 15 जिलों में वर्ष 1962 में नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय खोले गए थे। उन्होंने बताया कि माक ड्रिल को लेकर शाम चार बजे से गृह मंत्रालय को हर एक-एक घंटे पर रिपोर्ट भेजनी है।

    इस बारे में संबंधित जिलों के जिला प्रशासन को निर्देश भेजे जा चुके हैं। वहीं डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला व पुलिस प्रशासन तथा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स संयुक्त रूप से माक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध के मद्देनजर बचाव का प्रशिक्षण देंगे।

    ब्लैक आउट का समय भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। ब्लैक से कुछ मिनट पहले सायरन बजाया जाएगा। इसे लेकर सभी बड़े प्रतिष्ठानों व शैक्षणिक संस्थानों को भी निर्देश भेजे जा चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner