Rajya Sabha Election: आज BJP व सहयोगी दलों के विधायकों को मतदान के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण, पार्टी के आठ प्रत्याशी हैं मैदान में
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण सोमवार को लोकभवन सभागार में दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को लखनऊ पहुंचने के लिए कहा गया है। विधायकों को डमी मतपत्र के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण सोमवार को लोकभवन सभागार में दिया जाएगा।
प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को लखनऊ पहुंचने के लिए कहा गया है।
ये रहेंगे उपस्थित
सुबह 11 बजे शुरू होने वाले प्रशिक्षण सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत सभी मंत्री, अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी प्रमुख डा.संजय निषाद, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उपस्थित रहेंगे।
रालोद के सभी विधायक भी प्रशिक्षण सत्र में मौजूद रहेंगे। विधायकों को डमी मतपत्र के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
भाजपा जीत सकती है सात सीटें
विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर भाजपा सात सीटें तो आसानी से जीत सकती है लेकिन आठवें प्रत्याशी को जिताने के लिए उसे विरोधी दलों में सेंध लगानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।