Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक के बेटे असद के मारे जाने पर टॉप ट्रेंड हुआ 'मिट्टी में मिला देंगे', योगी को मिला इंटरनेट मीडिया का साथ

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 07:19 AM (IST)

    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बजट सत्र के दौरान कहा था क‍ि इस माफ‍िया को मिट्टी में मिला देंगे। अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर का एनकाउंटर होने पर मिट्टी में मिला देंगे खूब सर्च क‍िया गया है। देर शाम तक 23.5 हजार लोगों ने प्रतिक्रिया जतायी।

    Hero Image
    Asad Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद टाप ट्रेंड हुआ 'मिट्टी में मिला देंगे

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपित असद और उसके प्रमुख शूटर गुलाम को पुलिस के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मार गिराए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कथन 'मिट्टी में मिला देंगे' लोगों को याद आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर लोग योगी के इस कथन की सराहना करने लगे और 'मिट्टी में मिला देंगे' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। काफी समय तक यह हैशटैग नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा। उमेश पाल हत्याकांड के बाद विधान सभा में हमलावर विपक्ष को जवाब देते हुए योगी ने कहा था कि इस कांड को अंजाम देने वाले माफिया को हम इस मिट्टी में मिला देंगे। लोगों ने इसके माध्यम से माफिया के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया और योगी के पक्ष में जमकर ट्वीट, रीट्वीट, लाइक व शेयर किया।

    मिट्टी में मिला दूंगा पर देर शाम तक 23.5 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। 58.8 हजार लोग इस हैशटैग से जुड़े तो 7.86 करोड़ लोगों तक इसकी संभावित पहुंच रही। उमेश पाल की हत्या के बाद सदन में मुख्यमंत्री 'मिट्टी में मिला देंगे' कहते हुए वीडियो भी गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रचारित हुआ। असद और गुलाम के मुठभेड़ में मारे जाने की फोटो के साथ भी लोगों ने ट्वीट किए।

    एक यूजर ने लिखा-मिट्टी में पड़ा हुआ माफिया का बेटा और शूटर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि योगी ने बोला था, हैवानों हिस्ट्रीशीटर को मिट्टी में मिला देंगे, पूरे देश में योगीराज माडल लागू किया जाए। डा. प्राची साध्वी ने लिखा, योगी का मतलब न्याय, योगी का मतलब सुरक्षा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि असद का मारा जाना उन लोगों के लिए एक सबक है जो यूपी में अपराध और हिंसा का रास्ता चुनना चाहते हैं।