कर चोरी के आरोप में मिर्जा इंटरनेशनल ग्रुप के 45 ठिकानों पर IT ने मारा छापा, निदेशकों से पूछताछ जारी
लखनऊ में लेदर निर्यातक कंपनी मिर्ज़ा इंटरनेशनल समूह टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की जांच के दायरे में है। विभाग ने उत्तर प्रदेश दिल्ली उत्तराखंड और कोलकाता में कंपनी के 45 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में दस्तावेज़ लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। फर्जी बिलिंग का खुलासा हुआ है और कंपनी के निदेशकों से पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रसिद्ध लेदर निर्यातक कंपनी मिर्ज़ा इंटरनेशनल समूह टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गई है। गुरुवार को विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और कोलकाता में कंपनी के 45 से अधिक ठिकानों पर एक साथ देशव्यापी छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, बड़ी संख्या में दस्तावेज़, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनसे टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
कानपुर के जाजमऊ, मॉल रोड और वीआईपी रोड जैसे इलाकों में कंपनी की कोठियों और उन्नाव की टेनरियों पर भी छापेमारी की गई। जांच टीम ने श्रमिकों को अंदर रोककर उनके फोन ले लिए और कंपनी के लैपटॉप और कंप्यूटर से डेटा खंगालना शुरू कर दिया है। कच्चे और तैयार माल के स्टॉक की भी गहनता से जांच की जा रही है।
फर्जी बिलिंग और बोगस पर्चेज का खुलासा
शुरुआती जांच में बोगस पर्चेज और फर्जी बिलिंग का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग के करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में जुटे हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फराज मिर्जा और अन्य निदेशकों से भी पूछताछ की जा रही है।
मिर्ज़ा इंटरनेशनल समूह, जो 'रेडटेप' और 'थॉमस क्रिक' जैसे बड़े ब्रांड बनाता है, 24 से अधिक देशों में फुटवियर का निर्यात करता है। इस बड़ी कार्रवाई से लेदर इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। अभी तक कंपनी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।