Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP: धन उगाही के आरोप में अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक बर्खास्त, गोंडा में तैनाती के दौरान मदरसा प्रबंधकों के उत्पीड़न का भी आरोप

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2022 09:20 AM (IST)

    योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने पांच वर्ष पुराने में मामले में अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक अमरनाथ अग्रवाल पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर द‍िया है। उनपर गोंडा में तैनाती के दौरान मदरसा प्रबंधकों के उत्पीड़न का भी आरोप है।

    Hero Image
    धन उगाही के आरोप में अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक बर्खास्त

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने गंभीर अनियमितता के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक अमरनाथ अग्रवाल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उन पर गोंडा में वर्ष 2017 में तैनाती के दौरान मदरसा प्रबंधकों के उत्पीड़न व अभिलेखों की आड़ में धन उगाही के आरोप लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें मदरसा पोर्टल पर मदरसों के विवरण डिजिटल हस्ताक्षर से लाक कर रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड को बढ़ाना था, क‍िंतु उन्होंने कई बार समय बढऩे के बावजूद ऐसा नहीं किया। इस कारण मदरसा आधुनिकीकरण के शिक्षकों को मानदेय वितरित नहीं हो पाया। उनकी बर्खास्तगी के आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए।

    अमरनाथ इस समय उप निदेशक चित्रकूट मंडल बांदा में तैनात हैं। करीब पांच वर्ष पुराने मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले की जांच विशेष सचिव डीएस उपाध्याय कर रहे थे। वर्ष 2017 में अमरनाथ उप निदेशक देवीपाटन मंडल में तैनात थे। उनके पास जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोंडा व बलरामपुर का भी प्रभार था।

    जांच में कहा गया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिलेखों की आड़ में धन उगाही कर रहे थे। वे मदरसा प्रबंधकों को भी परेशान कर रहे थे। उन्होंने जानबूझकर मदरसा पोर्टल पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से मदरसों के विवरण लाक नहीं किए थे। इस कारण शिक्षकों को मानदेय नहीं बट पाया। जांच के आधार पर अमरनाथ पाण्डेय को बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।