पूरी तैयारी से सदन में आएं मंत्री-विधायक, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी ने दिया मंत्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तय किया गया है कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाजपा दोनों ही सदनों में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश दिए गए।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाजपा भी दोनों ही सदनों में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को इसके लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मंत्रियों व विधायकों को बताया गया कि विपक्ष कौन-कौन से मुद्दे उठा सकता है। इन मुद्दों से कैसे निपटना है उसके लिए पूरी तैयारी से सदन में आएं और आक्रामक ढंग से विपक्ष को जवाब दें।
मुख्यमंत्री ने सभी को सदन में समय पर पहुंचने के लिए भी कहा
लोक भवन सभागार में आयोजित बैठक में चर्चा हुई कि विपक्ष खासतौर से संभल हिंसा को मुद्दा बनाएगा। इस पर उसे किस तरह से घेरना है इसके बारे में मुख्यमंत्री ने विस्तार से समझाया। जातीय जनगणना, संविधान और किसानों के मुद्दे भी विपक्ष उठा सकता है। ऐसे में सभी सदस्य इन मुद्दों पर ठीक से तैयारी करके सदन में आएं।
मुख्यमंत्री ने सभी को सदन में समय पर पहुंचने के लिए भी कहा है। उन्होंने संबंधित विषयों पर विभागीय मंत्रियों को अच्छे से तैयारी करके सदन में जवाब देने के लिए कहा है।
बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सरकार के मंत्री, भाजपा और सहयोगी दलों के विधायक मौजूद थे।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मिला महाकुंभ का आमंत्रण
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए आमंत्रित किया। दोनों मंत्रियों ने मध्य प्रदेश में रोड शो कर वहां की आम जनता को भी प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया।
स्वतंत्र देव सिंह ने सबसे पहले भोपाल के राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ‘महाकुंभ-2025’ के लिए सादर आमंत्रित किया। इसके बाद दोनों मंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मिले और उन्हें महाकुंभ का लोगो, गंगाजल भेंटकर प्रयागराज आने के लिए न्योता दिया।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के दिव्य-भव्य, अद्वितीय और अविस्मरणीय आयोजन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता कर महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी जानकारियां भी दीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।