लखनऊ में गंदगी देख भड़के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कई अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश
Minister Suresh Kumar Khanna Angry on Situation in Lucknow सुरेश कुमार खन्ना को निरीक्षण के दौरान डालीगंज निराला नगर वार्ड के स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े की गाड़ी कभी-कभी आती है। यद्यपि डोर-टू-डोर कलेक्शन का कार्य हो रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई थी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लखनऊ में कई जगह का निरीक्षण करने के दौरान बेहद खराब अनुभव हुआ। सौम्य स्वाभाव वाले खन्ना भयंकर गंदगी देखकर भड़क गए और कई अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया। मंत्री के निरीक्षण में लखनऊ के स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। शनिवार को खन्ना जिस वार्ड में गए, वहीं गंदगी मिली तो जोनल अधिकारियों पर जमकर भड़के।
सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे साफ सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम क्षेत्र के दो जोनों के चार वार्ड में मंत्री सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे। जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक सहित क्षेत्र के संबंधित सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने जोन एक के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के अमीनाबाद में घंटाघर पार्क, जोन 3 में डालीगंज निराला नगर वार्ड, अयोध्या दास द्वितीय वार्ड एवं फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया। सभी वार्डों में सफाई कार्य में लापरवाही दिखी, विशेष कर नालियों की सफाई। अधिकांश क्षेत्रों में नालियों में जल जमाव की स्थिति थी। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाएं।
मंत्री ने अमीनाबाद में घंटाघर वाले पार्क में कूड़े का ढेर देखकर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि यहां पौधारोपण और इसका सौंदरीकरण कराया जाए। इस क्षेत्र में उन्होंने एक सीसी रोड के निर्माण के भी निर्देश दिए। यहां पर बन रही पानी की टंकी के संबंध में उन्होंने जानकारी ली और निर्देश दिया कि जल निगम के साथ समन्वय बनाकर इसके निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ का अमीनाबाद क्षेत्र पूरे देश में प्रसिद्ध है। उन्होंने अतिक्रमण एवं रोड पर कूड़ा जमाव को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने जोनल अधिकारी से लेकर सफाईकर्मी तक सभी ज़िम्मेदार कार्मिकों के एक-एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये।
सुरेश कुमार खन्ना को निरीक्षण के दौरान डालीगंज निराला नगर वार्ड के स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े की गाड़ी कभी-कभी आती है। यद्यपि डोर-टू-डोर कलेक्शन का कार्य हो रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई थी। उन्होंने जोनल अधिकारी एवं अन्य सफाई से संबंधित सभी लोगों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इस क्षेत्र में 90 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह सभी लोग ईमानदारी से कार्य करें तो यहां पर कोई दिक्कत नहीं होगी।
अयोध्या दास वार्ड में गंदगी एवं चोक नालियों को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यहां के जोनल अधिकारी सफाई निरीक्षक एवं अन्य संबंधित सफाई कर्मियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था के कार्य से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करें।
प्रभारी मंत्री फैजुल्लागंज वार्ड पहुंचे जहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर अत्यंत असंतुष्ट हुए। उन्होंने जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई। इस क्षेत्र में 75 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। इस क्षेत्र के जोनल अधिकारी से लेकर सफाई कर्मी तक जितने लोग सफाई कार्य से जुड़े हुए हैं सभी का दो-दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक मॉनिटरिंग होगी परिणाम भी उतने अच्छे होंगे। सफाई प्रतिदिन किया जाने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों की भी व्यवस्थित सफाई हो, यह तभी संभव होगा जब नियमित मॉनिटरिंग होगी। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि तथा स्वछता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र एवं अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।