Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: पार्क में गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री, सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के दिए सख्त निर्देश

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:28 PM (IST)

    लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया जहां उन्हें गंदगी और अतिक्रमण मिला। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और अतिक्रमण पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अमीनाबाद में घंटाघर पार्क में पार्किंग बनाने और पार्कों में हरियाली बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नौ सितंबर को 1000 से अधिक पौधे लगाने की बात कही।

    Hero Image
    पार्क में गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सरोजनीनगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा राजधानी की सफाई व्यवस्था पर नगर निगम को कठघरे में खड़ा करने के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार सुबह विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने निकले तो कई जगहों पर गंदगी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोन दो के कुंवर ज्योति वार्ड में अटल पार्क में गंदगी और कूड़ा देख नाराजगी जताई। नालियों पर कई जगह अतिक्रमण भी मिला, जिस पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पांच वार्डों में प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बरतने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अमीनाबाद में घंटाघर पार्क में पार्किंग बनाने और पार्कों में हरियाली बढ़़ाने के निर्देश दिए।

    हाल ही में नगर निगम को स्वच्छता में अवार्ड मिला है इस लिहाज से गंदगी और अतिक्रमण मिलने से कई सवाल खड़े होते हैं। प्रभारी मंत्री रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कालोनी वार्ड, गोलागंज वार्ड एवं कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड गए, जहां उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    प्रभारी मंत्री सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क) पहुंचे। उन्होंने पार्क एवं आसपास की खाली भूमि की साफ-सफाई, सड़क निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। पार्क में पड़े जल निगम के पाइप एवं अन्य निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने को कहा।

    उन्होंने कहा कि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि एक सप्ताह बाद इस स्थल का पुनः निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद वह गणेशगंज वार्ड पहुंचे, जहां कई जगहों पर नालियां बंद होने से गंदगी मिली। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर बाधित किया गया है, उन पर जुर्माना लगाया जाए।

    यहां से लेबर कालोनी वार्ड पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने को कहा। यहां से प्रभारी मंत्री जोन दो के कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड पहुंचे। वहां पर मेहंदी बेग खेड़ा के पास पार्क को व्यवस्थित करने और उसमें वृहद पौधारोपण के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में वह स्वयं भी उपस्थित होंगे। इसके लिए उन्होंने नौ सितंबर की तिथि निर्धारित की। उन्होंने कहा कि 1,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

    इसके बाद वह गोलागंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे, यहां पर भी सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने और माडल वेंडिंग जोन बनाए जाने के निर्देश दिए।