Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा- गेहूं खरीद के लिए की जाए पर्याप्त क्रय केंद्रों की स्थापना

    उत्‍तर प्रदेश खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने व‍िभागीय कामकाज शुरु कर द‍िया है। पहले द‍िन हुई बैठक में उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश देते हुए कहा क‍ि छूटे हुए पात्र लोगों को गृहस्थी राशन कार्ड जल्‍द जारी कर द‍िए जाएं।

    By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी में गेहूं खरीद के लिए होगी पर्याप्त क्रय केंद्रों की स्थापना

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो । खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त संख्या में क्रय केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रों की स्थापना नियमानुसार की जाए लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए कि किसानों को गेहूं बेचने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रों को इस प्रकार खोला जाए कि वे समानुपातिक रूप से किसानों के लिए उपलब्ध हों। शर्मा बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल व बैठने आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत छूटे हुए पात्र लोगों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नियमानुसार जारी किये जाएं।

    राशन कार्ड में जोड़ने के लिए जो यूनिटें बची हैं, उन्हें भी नियमानुसार जोड़ दिया जाए। संबद्ध उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन शीघ्र किया जाए। निलंबित उचित दर दुकानों पर निर्णय तथा रिक्त उचित दर दुकानों पर नियुक्तियां अभियान चलाकर पूरी की जाएं। स्वयं सहायता समूहों को उचित दर दुकानों की नियुक्ति में प्राथमिकता प्रदान करने के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इन समूहों को दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किया जाए।