Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- इस बार हज यात्रा हो पाना मुश्किल, वापस मिलेगी पूरी रकम

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2020 08:11 AM (IST)

    अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से हज यात्रा बहुत मुश्किल है।

    यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- इस बार हज यात्रा हो पाना मुश्किल, वापस मिलेगी पूरी रकम

    लखनऊ, जेएनएन। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से हज यात्रा बहुत मुश्किल है। सऊदी अरब सरकार ने केंद्र सरकार से यात्रा के बारे में अब तक कोई संपर्क नहीं किया है। इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण हमारी भी तैयारी पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि यहां के लोग हज पर जा पाएंगे या नहीं। क्योंकि कोरोना की स्थिति देखकर तो साफ लग रहा है कि इस बार हज यात्रा बहुत मुश्किल है या यूं कहें कि नामुमकिन लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात एक किए हुई है। दूसरी तरफ सऊदी अरब सरकार के लिए भी यह बहुत बड़ी चुनौती होगी कि उनके यहां पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों से 20 से 25 लाख लोग आएं। भारत से भी करीब दो लाख लोगों को हज यात्रा पर जाना है। उन्हें कैसे वहां रखा जाएगा। फिर उनका टीकाकरण एवं कोरोना टेस्ट कैसे होगा। यह एक अलग प्रकार की चुनौती होगी।

    राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इस तरह की परिस्थियों में हज हो पाना मुश्किल है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने हमें आदेश दिया है कि जिन लोगों ने हज यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है अगर वे अपना पैसा वापस चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म भरकर देना होगा। उनका पूरा पैसा खाते में भेज दिया जाएगा। सभी को सुरक्षित रखना, सबकी जान बचाना ही हम सबकी पहली प्राथमिकता है।