Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Murder: मंत्री कौशल क‍िशोर के बेटे व‍िकास ने कहा- मुझे नहीं पता तक‍िया के नीचे कैसे पहुंची प‍िस्‍टल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 04:42 PM (IST)

    Lucknow Murder News केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे व‍िकास क‍िशोर के लखनऊ के दुबग्‍गा स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता व‍िनय की हत्या कर दी गई थी। हत्‍या के बाद मंत्री कौशल क‍िशोर ने बताया था क‍ि बेटा व‍िकास द‍िल्‍ली गया है। व‍िकास की द‍िल्‍ली जाते हुए एक तस्‍वीर भी वायरल हुई थी।

    Hero Image
    Lucknow Murder: केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री कौशल क‍िशोर के बेटे व‍िकास को नहीं पता कैसे म‍िली अंक‍ित को प‍िस्‍टल

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे विकास किशोर ने कहा कि दिल्ली जाते समय वह पिस्टल बेड के बाक्स में रखकर गया था, क्योंकि विमान में पिस्टल ले जाना प्रतिबंधित है। वैसे भी पिस्टल का लाइसेंस यूपी तक ही है। किसी दूसरे प्रदेश में पिस्टल ले जाने की अनुमति लाइसेंस के तहत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व‍िकास क‍िशोर को नहीं पता तकिया के नीचे कैसे पहुंची पिस्टल

    दैनिक जागरण से बातचीत में विकास किशोर ने कहा कि पिस्टल अंकित के हाथ में कैसे लगी? तकिया के नीचे पिस्टल कैसे पहुंची? इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। यह बात पकड़े गए आरोपित ही बता सकते हैं। मेरे खिलाफ लापरवाही के तहत ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं।

    पुलिस ने जो घटना का राजफाश किया है मुझे वही पता है- व‍िकास

    हत्या जमीन के विवाद में हुई अथवा नशे और जुआ के चक्कर में मुझे इस संबंध में कुछ भी नहीं पता है। विकास किशोर ने बताया कि वह घटना से पहले गुरुवार शाम 4:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से बेचालाल के साथ दिल्ली रवाना हो गया था। घर पर विनय, अजय रावत, अंकित वर्मा और अरुण प्रताप सिह बंटी व अन्य लोग जुआ खेल रहे थे अथवा शराब पी रहे थे, मुझे जानकारी नहीं। पुलिस ने जो घटना का राजफाश किया है मुझे वही पता है।

    केंद्रीय राज्यमंत्री के निजी सचिव की तरह काम करने लगा था विनय- विभू

    केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल क‍िशोर के निजी सचिव की तरह विनय काम करने लगा था। वह उनके सारे काम निपटाता था। केंद्रीय मंत्री की पत्नी व विधायक जयदेवी का भी विश्वास पात्र हो गया था। इस कारण उनके कई करीबियों की आंखों में चुभने लगा था। भाई की हत्या की एक यह भी वजह हो सकती है। यह कहना है विनय के भाई विभू का। विभू ने बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाई विकास किशोर के संपर्क में आया था। विकास किशोर ने अपने पिता कौशल किशोर से भाई को मिलवाया था।

    दोस्तों के रिश्तों में पड़ रही थी दरार, स्टेटस पर अपडेट करता था

    विनय की भाभी ने बताया कि कुछ दिन से वह परेशान चल रहा था। दोस्तों से रिश्तों में खटास आ रही थी। ऐसा उसके वाट्सएप स्टेटस को देखकर लगाता था। दो माह पहले उसने स्टेटस पर लगाया था कि हमारे बीच कोई और नहीं आ सकता है। हमारी दोस्ती में दरार नहीं पड़ सकती है। इस पर जब उससे पूछा तो वह गोल मोल जवाब दे गया।