Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: मंत्री जी को पकड़नी थी ट्रेन तो लखनऊ स्‍टेशन पर एस्केलेटर तक पहुंचाई कार, यात्र‍ियों में हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 08:22 AM (IST)

    Lucknow News मंत्री जी दबंगई का एक ताजा मामला लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन पर सामने आया है। यहां पैदल चलने से बचने के ल‍िए मंत्री जी की कार को सीधे एस्केलेटर तक पहुंचा द‍िया गया। यह देखकर वहां मौजूद यात्र‍ियों में हड़कंम मच गया। नियम के तहत केवल पैदल यात्री ही रैंप से होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते है।

    Hero Image
    Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन का मामला

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसके लिए उनकी कार को ही स्टेशन के प्लेटफार्म के एक हिस्से तक लाया गया। यहां सीधे एस्केलेटर के पास मंत्री की कार का दरवाजा खोला गया। मंत्री की आवभगत के बीच यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। पंजाब मेल चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है। ऐसे में मंत्री धर्मपाल सिंह को मुख्य पोर्टिको आकर अधिक पैदल न चलना पड़े, उनकी कार को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया।

    यात्रियों के बीच मंत्री की कार पहुंचने से कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। मंत्री की कार को उनके रवाना होने के बाद तक रोके रखा गया। नियम के तहत केवल पैदल यात्री ही रैंप होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते हैं। मंत्री की अगुवानी के लिए जीआरपी ने नियमों को तोड़ दिया।

    इस संबंध में जब मंत्री को फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी। जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने कहा कि मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। ऐसे में ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस कारण उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner