Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में शीशमहल क्र‍िकेट ट्राफी की 11 साल बाद होगी वापसी, राज्यमंत्री मोहसिन रजा की पहल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 09:49 AM (IST)

    Sheesh Mahal Cricket Trophy इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के बाद जून या फिर अगले साल मई में यह क्रिकेट शुरू हो सकता है। इस संबंध में मोहसिन रजा ने कहा शीशमहल से कई दिग्गज क्रिकेटरों की यादें जुड़ी हैं।

    Hero Image
    राज्यमंत्री एवं पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा बोले, टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अगले माह होगा कमेटी का गठन।

    लखनऊ, जेएनएन। करीब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद नवाबों के शहर में प्रतिष्ठित शीशमहल क्रिकेट ट्रॉफी की वापसी होगी। सबकुछ ठीक रहा तो अगले माह यानी अप्रैल में इस लोकप्रिय टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। प्रदेश के राज्यमंत्री और पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा ने इस एेतिहासिक प्रतियोगिता के लिए पहल शुरू कर दी है। उन्होंने हाल ही में शीशमहल क्रिकेट के आयोजक रहे अस्करी हसन की पत्नी सुरैया अस्करी से मिलकर तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के बाद जून या फिर अगले साल मई में यह क्रिकेट शुरू हो सकता है। इस संबंध में गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में मोहसिन रजा ने कहा, शीशमहल से कई दिग्गज क्रिकेटरों की यादें जुड़ी हैं। अभी तक इसके करीब 50 संस्करण के आयोजन हो चुके हैं। वर्ष 2010 में अंतिम बार हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल एयर एंडिया और सहारा इंडिया के बीच खेला गया था, इसमें एयर इंडिया टीम 54 रन से विजेता बनी थी। इस दौरान भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। लेकिन, दुर्भाग्यवश इसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका।

    उन्होंने कहा, मैं इसके लिए काफी दिनों से प्रयासरत हूं। हमने सुरैया अस्करी जी बात करने के बाद यह फैसला किया है कि इस लोकप्रिय प्रतियोगिता को हर हाल में फिर से शुरू करेंगे। मैंने शहर के कुछ पूर्व क्रिकेटरों और प्रयोजकों से भी इसको लेकर बात की है और सभी तैयार हैं। अप्रैल दूसरे सप्ताह से इसकी तैयारी जोरों पर शूरू हो जाएगी। मोहसिन रजा के मुताबिक, हम लोग इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले की तरह भव्य करेंगे। यह लीग कम नाकउट आधार पर होगा, जिससे सभी टीमों को पूरा मौका मिल सके। हमारा कोशिश करेंगे कि इस प्रतियोगिता को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीइ) के कैलेंडर में भी शामिल किया जाए।