UP ITI: यूपी के आइटीआइ संस्थानों में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी, यहां देखें एलॉटमेंट लिस्ट
Admission in UP ITI आइटीआइ में प्रवेश की पहली सूची गुरुवार की देर शाम जारी कर दी गई। पहली सूची के अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक प्रवेश लेना है। संयुक्त ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण संवाददाता। आइटीआइ में प्रवेश की पहली सूची गुरुवार की देर शाम जारी कर दी गई। पहली सूची के अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक प्रवेश लेना है। संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा एससी तिवारी ने बताया कि विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा हरिकेश चौरसिया द्वारा सूची जारी की गई। प्रवेश के लिए 3,35277 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार की गई है। 91559 राजकीय औद्योगिक संस्थानों और 62 172 प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश की पहली सूची जारी की गई है। ब्लाक और तहसील स्तर पर 25 फीसद आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट (scvtup.in) को देख सकते हैं। अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबरों-0522-4150500,0522-4047658, 7897992063 और 9628372929 पर फोन कर सकते हैं।
आइटीआइ पर एक नजर
- प्रदेश में सरकारी आइटीआइ 305
- निजी आइटीआइ 2969
- प्रवेश के लिए आवेदन 3,35277
- सरकारी में प्रवेश क्षमता 1,23575
- निजी में प्रवेश क्षमता 2,71732
- प्रशिक्षण की ट्रेड 67
रोजगार मेले का समापन आजः अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगे रोजगार मेले का शुक्रवार को समापन होगा। एक निजी कंपनी की ओर से दो दिवसीय मेले के पहले दिन लिखित परीक्षा हुई। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एमए खान ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा होगी। मेले के दौरान सुबह से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया था। शारीरिक दूरी और मास्क के साथ अभ्यर्थियों को सीमित संख्या में ही कक्षाओं में बैठाया गया। संयुक्त निदेशक एससी श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी सहित अन्य अनुदेशक व कर्मचारी सुरक्षा के साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे थे। पहले दिन 2370 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रशिक्षु के रूप में चयनित को 10500 वेतन दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।