Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान : लखनऊ विश्वविद्यालय ने सरकारी कालेजों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का किया वितरण

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:50 AM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान का समापन हो गया। आखिरी दिन मलिहाबाद और काकोरी क्षेत्रों के 11 सरकारी हाईस्कूल ...और पढ़ें

    Hero Image
    एलयू ने सरकारी कालेजों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का किया वितरण।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान का बुधवार को समापन हो गया। आखिरी दिन मलिहाबाद और काकोरी क्षेत्रों के 11 और सरकारी हाईस्कूलों और कालेजों को अभियान से जोड़ा गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में यहां भी सेनेटरी वेंडिग मशीनों का वितरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज सरोसा भरोसा में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल उच्च शिक्षा के लिए बल्कि महिला स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा, भारत के लिए समान मानव विकास और सतत और समावेशी आर्थिक विकास के क्षेत्रों को परिभाषित करते हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय दोनों क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए सतत प्रयासरत है।

    यहां दी गईं नैपकिन वेंडिंग मशीनें : राजकीय हाईस्कूल, सिघरवा, राजकीय हाईस्कूल, मलहा, राजकीय हाईस्कूल, जौरिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महात्मा गांधी इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, मलिहाबाद में खरोहा और राजकीय हाईस्कूल अमेठिया सलेमपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज सरोसा-भरोसा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (थावर), राजकीय हाईस्कूल, सिरगामऊ एवं राजकीय उच्च विद्यालय, हलुआपुर में नैपकिन वेंडिंग मशीनों का वितरण किया गया।

    सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूता के लिए चलेगा अभियान : इस अभियान की नोडल समन्वयक डीन छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि एक स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि इस महिला स्वास्थ्य लोकप्रियता के पहले चरण में मासिक धर्म स्वास्थ्य और आदतों पर मुख्य जोर दिया गया है। अब अगले चरण में विश्वविद्यालय कालेजों में सर्वाइकल कैंसर, मेटाबोलिक सिंड्रोम, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान और वैकसीन कैंप लगवाएगा।

    कार्यक्रम में चीफ प्राक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने कहा कि अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य से अच्छा मानसिक स्वास्थ्य और स्वस्थ दिमाग से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक प्रो. रूपेश कुमार, प्रो. संगीता साहू, डा. अलका मिश्रा और डा. ज्योत्सना सिंह ने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं के साथ बातचीत की। उन्हें सामाजिक रूढ़ियों से बाहर आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।

    छात्राएं कर सकती हैं संपर्क : कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ बातचीत करने वाले संकाय सदस्यों के मोबाइल नंबर छात्राओं और कालेज के प्राचार्यों के साथ साझा किए गए। उन्हें किसी को भी किसी समय काल करने और शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित अपने व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा गया।