Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amethi Medical College : अमेठी मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस में दाखिले की उम्मीद

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:21 PM (IST)

    Medical Education in UP अमेठी मेडिकल कालेज में दाखिले की अनुमति मिल जाने पर सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की संख्या में 100 का इजाफा हो जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में इस समय सरकारी क्षेत्र के 44 मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 5250 सीटें हैं।

    Hero Image
    अमेठी मेडिकल कालेज में इसी सत्र से एमबीबीएस में दाखिले की उम्मीद

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : नीट परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में सरकारी क्षेत्र में एक नये मेडिकल कालेज में पठन पाठन इसी सत्र से शुरू हो जाने की उम्मीद है। अमेठी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति देने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की टीम जल्द ही कालेज का निरीक्षण करने आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया है कि अमेठी मेडिकल कालेज में 2025-26 के सत्र से दाखिले की अनुमति देने के लिए एनएमसी में आवेदन किए जा चुके हैं। आवेदन से संबंधित समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब एनएमसी द्वारा इस कालेज का निरीक्षण किया जाना है।

    उम्मीद जताई है कि इसी सत्र से इस कालेज में दाखिले की अनुमति मिल सकती है। अमेठी मेडिकल कालेज में दाखिले की अनुमति मिल जाने पर सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की संख्या में 100 का इजाफा हो जाएगा।

    गौरतलब है कि राज्य में इस समय सरकारी क्षेत्र के 44 मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 5250 सीटें हैं। अमेठी में दाखिले की अनुमति मिलने पर सरकारी क्षेत्र में एमबीबीएस सीटों की संख्या 5350 हो जाएगी। राज्य में निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 6600 सीटें हैं।

    वहीं राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में मेडिकल स्नातकोत्तर (एमडी, एमएस) की इस साल करीब 1007 सीटें बढ़ने की उम्मीद है। जिला रेजीडेंसी प्रोग्राम के तहत जिला चिकित्सालयों में तैनात किए जाने वाले छात्रों की संख्या के बराबर सीटें बढ़ाने का आवेदन करने के निर्देश पूर्व में मेडिकल कालेजों को दिए गए थे।

    जिला रेजीडेंसी प्रोग्राम के तहत हर समय 1007 छात्र जिला चिकित्सालयों में तैनात रहते हैं, लिहाजा इतनी ही सीटें मेडिकल पीजी की बढ़ाई जानी है। मौजूदा समय में राज्य में मेडिकल पीजी की 4028 सीटें हैं। एनएमसी द्वारा 1007 सीटें बढ़ाने की अनुमति दिए जाने पर मेडिकल पीजी सीटों की संख्या 5035 हो जाएगी।