UP AYUSH UG Counselling 2025: आयुष यूजी की 8,485 सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू, दाखिला की फाइनल डेट भी आउट
लखनऊ से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य के आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से बीएएमएस बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में 8485 सीटों पर प्रवेश होंगे। सीट आवंटन की सूची 25 सितंबर को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को प्रकाशित होगी और दस्तावेज सत्यापन 26 सितंबर से शुरू होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के राजकीय व निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों, निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों तथा अल्पसंख्यक संस्थानोंं के यूजी पाठ्यक्रम बीएएमएस, बीयूएमएस तथा बीएचएमएम में प्रवेश के लिए पहले चरण की आनलादाइन काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है। काउंसिलिंग के माध्यम से 8,485 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। सीट आवंटन की सूची 25 सितंबर को जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि आयुर्वेदिक राजकीय कालेजों में बीएएमएस की 502 तथा निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक कालेजों में 6,208 सीटें हैं। होम्योपैथी राजकीय कालेजों में बीएचएमएस की 755 तथा निजी क्षेत्र की होम्योपैथी कालेजों में 330 सीटों के साथ ही यूनानी राजकीय कालेजों में बीयूएमएस की 128 तथा निजी क्षेत्र के कालेजों में 5652 सीटें उपलब्ध हैं।
यूपी आयुष यूजी काउंसिलिंग-2025 की पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत अभ्यर्थियों के आनलाइन पंजीकरण, धरोहर धनराशि जमा करने तथा अभिलेखों के आनलाइन सत्यापन के बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 19 सितंबर को शाम चार बजे किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के प्रकाशन के बाद वरीयता विकल्प (आनलाइन च्वाइस फीलिंग) अभ्यर्थी 24 सितंबर तक भर सकेंगे।
सीट आवंटन सूची का प्रकाशन 25 सितंबर को शाम पांच बजे किया जाएगा। नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन 26 सितंबर से सात अक्टूबर के बीच किया जाएगा। सीट आवंटन पत्र डानलोड करने तथा आवंटित कालेज में प्रवेश लेने की तिथि 26 सितंबर से नौ अक्टूबर शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।