अब सरकारी अस्पतालों में मिलेगा प्राइवेट जैसा इलाज! एडवांस्ड लाइफ साइंस का बड़ा एलान
एडवांस्ड लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है। कंपनी सरकार के साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना चाहती है। वोल्टास के प्रबंध निदेशक ने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना की और इसे जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला राज्य बताया। यह लखनऊ समाचार का एक महत्वपूर्ण पहलु है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एडवांस्ड लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने मेडिकल के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। कंपनी के मार्केटिंग हेड तुषार अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करके गुणवत्ता पूूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है।
इसके लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत चल रही है। बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। आम नागरिकों को कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है।
शुक्रवार को ताज होटल में इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से इंडियन इनवेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश चैंपियन स्टेट समिट में उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी विभिन्न प्रकार की मेडिकल डिवाइस का निर्माण करती है।
उन्होंने अब दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश में भी निवेश की संभावनाएं तलाशनी शुरू की हैं। टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के प्रबंध निदेशक प्रदीप बक्शी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है।
उत्तर प्रदेश जल्द ही वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा। फेडरेशन के यूपी के अध्यक्ष आरके सरन, चेयरपरसन गर्विता सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने भी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।