कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण हटाए गए सहकारी ग्राम विकास बैंक के एमडी शशि रंजन राव
यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के एमडी शशि रंजन राव हटाए गए। शशि रंजन कुमार राव को हटाते हुए सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ को दिया गया है। कुलश्रेष्ठ पहले भी इस बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शशि रंजन कुमार राव को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। अब वह अपनी सेवाएं सहकारिता विभाग में अपने मूल पद पर देंगे।
बैंक कर्मचारियों को वेतन नहीं देने और वेतन के लिए कर्मचारियों के लगातार कार्य बहिष्कार के के मामले में राव को एमडी के पद से हटाया गया है। प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू की ओर से जारी आदेश में शशि रंजन कुमार राव को हटाते हुए सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ को दिया गया है।
कुलश्रेष्ठ पहले भी इस बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर गतिरोध समाप्त करने की कोशिश की। सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कार्य बहिष्कार कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वह काम पर लौटें।
मंत्री ने कहा कि बैंक हित के साथ कर्मचारियों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकार को कर्मचारियों के हितों की चिंता है। अधिकारी-कर्मचारी अफवाहों से बचें। दूसरी तरफ कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मो. आसिफ जमाल ने कहा है कि वेतन के लिए कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।