Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: MBBS छात्र के साथ ठगी, रूस के विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठे

    Updated: Sun, 18 May 2025 07:13 PM (IST)

    UP News | Lucknow News | UP Lucknow Crime | लखनऊ में रूस के विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर एक जालसाज ने कौशांबी के युवक से दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह धोखाधड़ी सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई।

    Hero Image
    रूस के विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठे।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रूस के विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने कौशांबी के युवक से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। दाखिले के नाम पर आनाकानी देख पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने धमकाया। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी निवासी सुभाष रंजन ने बताया कि भाई का एमबीबीएस में दाखिला विदेश के विश्वविद्यालयों में कराने के प्रयास में थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात संदीप मिश्र निवासी सी-ब्लाक राजाजीपुरम से हुई। बातचीत में आरोपित ने उनके भाई का दाखिला रूस के विश्वविद्यालय में कराने का आश्वासन दिया।

    इसके बदले उसने दो लाख रुपये की मांग की। पीड़ित सुभाष ने सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल इलाके में संदीप को दो लाख रुपये दिए। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद सुभाष ने संदीप से संपर्क कर दाखिले के बारे में बात की तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने इनकार कर दिया।

    सुभाष का आरोप है कि संदीप ने उनकी तरह अन्य लोगों को दाखिले के फर्जी दस्तावेज देकर ठगा है। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।