UP News: MBBS छात्र के साथ ठगी, रूस के विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठे
UP News | Lucknow News | UP Lucknow Crime | लखनऊ में रूस के विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर एक जालसाज ने कौशांबी के युवक से दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह धोखाधड़ी सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रूस के विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने कौशांबी के युवक से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। दाखिले के नाम पर आनाकानी देख पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने धमकाया। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कौशांबी निवासी सुभाष रंजन ने बताया कि भाई का एमबीबीएस में दाखिला विदेश के विश्वविद्यालयों में कराने के प्रयास में थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात संदीप मिश्र निवासी सी-ब्लाक राजाजीपुरम से हुई। बातचीत में आरोपित ने उनके भाई का दाखिला रूस के विश्वविद्यालय में कराने का आश्वासन दिया।
इसके बदले उसने दो लाख रुपये की मांग की। पीड़ित सुभाष ने सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल इलाके में संदीप को दो लाख रुपये दिए। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद सुभाष ने संदीप से संपर्क कर दाखिले के बारे में बात की तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने इनकार कर दिया।
सुभाष का आरोप है कि संदीप ने उनकी तरह अन्य लोगों को दाखिले के फर्जी दस्तावेज देकर ठगा है। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।