Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को शहर की चाबी सौपेंगे मेयर डॉ. दिनेश शर्मा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2016 11:11 AM (IST)

    देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर शहर की चाबी सौंपी जाएगी। लखनऊ के मेयर तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री के यहां पर पहुंचते ही नवाबों के शहर की चाबी उनके हाथ में सौंप देंगे।

    लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर शहर की चाबी सौंपी जाएगी। लखनऊ के मेयर तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री के यहां पर पहुंचते ही नवाबों के शहर की चाबी उनके हाथ में सौंप देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परंपरा के अनुसार देश के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री जब भी किसी महानगर में पहुंचते हैं तो मेयर की वहां की चाबी सांकेतिक रूप से उनके हाथ सौंप देते हैं। माना जाता है कि लखनऊ में यह परंपरा रामराज्य के समय से शुरू हुई है। जब भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे तो भाई भरत ने उन्हें शहर की पूरी जिम्मेदारी सौंपी थी।

    मेयर डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में भी यह प्रथा चलती रही। उस समय प्रतीकात्मक तौर पर इस परंपरा का निर्वाह गर्वनर निभाते रहे। आजादी के बाद इस परंपरा के निर्वहन की जिम्मेदारी महापौर के पास आ गई। अब प्रतीकात्मक तौर पर महापौर ही देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को शहर की चाबी सौंपते हैं। इस चाबी पर चांदी का पानी चढ़ा होता है। यह आम चाबी से थोड़ी बड़ी होती है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैसे ही राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमौसी पहुंचेंगे, मेयर डॉ. दिनेश शर्मा उन्हें शहर की चाबी देकर यहां की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इसके बाद मोदी शहर में सुविधा के अनुसार कहीं भी आ और जा सकेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी शहर की चाबी दी जा चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner