'राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठें...', संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बसपा सुप्रीमो ने किसे दी नसीहत?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों को नसीहत दी है। उन्होंने राजनीतिक स्वार्थों को त्यागकर जनहित में संसद को सुचारू रूप से चलाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा करने का आग्रह किया है। मायावती ने दिल्ली में वायु प्रदूषण और वोटर लिस्ट की समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, बल्कि संवेदनशीलता से काम लेना होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ससंद के शीतकालीपन सत्र को लेकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सत्ता और विपक्ष, दोनों को नसीहत दी है। सत्र की शुरुआत से पहले एक्स पर पोस्ट कर मायावती ने दोनों से राजनीतिक स्वार्थ को छोड़कर जनहित में संसद को सुचारू रूप से चलाने और सार्थक चर्चा करने की बात कही।
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा, ‘संसद के शीतकालीन सत्र के इस बार काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, परंतु हमार पार्टी संसद सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हों, जिससे देश व जनहित के जरूरी मुद्दों, राजधानी दिल्ली आदि शहरों में वायु प्रदूषण, वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों व इस कार्य के मुख्य कर्ताधर्ता बीएलओ की दिक्कतों, उनके द्वारा की जा रही खुदकशी आदि की घटनाओं पर सही से चर्चा हो सके।
इनका उचित समाधान निकलने की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, व्यापक जनहित में संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है। यही आग्रह’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।