संविधान दिवस पर केंद्र-राज्य सरकारों को मायावती की नसीहत, कहा- ईमानदारी से काम करें
बसपा प्रमुख मायावती ने संविधान दिवस पर केंद्र और राज्य सरकारों को ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने संविधान के उद्देश्यों को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकारों से जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने सरकारों से संविधान के समतामूलक और कल्याणकारी उद्देश्यों पर ध्यान देने को कहा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संविधान दिवस पर केंद्र व राज्य सरकारों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी है। उन्हाेंने संविधान के उद्देश्यों पर अमल को समय की जरूरत बताया है।
बसपा प्रमुख ने बुधवार को एक्स पर लिखा,‘आज देश संविधान दिवस मना रहा है और इस खास मौके पर भारतीय संविधान के मूल निर्माता व बहुजन समाज के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को मैं पूरे तहेदिल से शत-शत नमन करती हूं। साथ ही ये भी उम्मीद करती हूं कि केंद्र व राज्य सरकारें संविधान दिवस मनाने के साथ उसके समतामूलक, मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों पर ईमानदारी एवं निष्ठा से अमल करके जनता की अपेक्षाओं को जरूर पूरा करेंगी, यही समय की मांग है।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।