Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कब्र को तोड़ना ठीक नहीं, बिगड़ सकते हैं हालात', नागपुर ह‍िंसा पर और क्‍या बोलीं मायावती?

    Nagpur Violence मायावती ने कहा क‍ि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है। बसपा प्रमुख ने सरकार से मांग की क‍ि ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं जो ठीक नहीं।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती।- फाइल फोटो

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई ह‍िंसा (Nagpur Violence) को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) का बयान सामने आया है। मायावती ने कहा क‍ि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है। बसपा प्रमुख ने सरकार से मांग की क‍ि ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक संगठन के प्रदर्शन के दौरान एक अफवाह फैलने के बाद नागपुर में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों को न‍िशाना बनाया। पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को हटाने के ल‍िए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

    कई इलाकों में कर्फ्यू

    महाराष्ट्र पुलिस की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर पुलिस कम‍िश्नर रविन्द्र कुमार सिंघल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताब‍िक, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस थाना सीमाओं पर कर्फ्यू

    लगाया गया है।

    'दंगा करने वाले पर होगी सख्‍त कार्रवाई'

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार की देर रात बयान जारी करते हुए कहा, "नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'' 

    उन्‍होंने आगे कहा, ''मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

    यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा: महाल इलाके के बाद हंसपुरी में भी बवाल, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव; कई वाहन फूंके