'सख्त कदम उठाए सरकार', फतेहपुर की घटना पर आ गया मायावती का रिएक्शन
फतेहपुर में मंदिर-मकबरा विवाद पर बसपा प्रमुख मायावती ने चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती ने कहा कि किसी भी समुदाय को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो। उन्होंने सरकार से मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। फतेहपुर में चल रहे मंदिर-मकबरा विवाद में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर मामले को संवेदनशील बताते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
सोमवार को फतेहपुर में एक समाधि स्थल को मंदिर बताए जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। बसपा प्रमुख ने इसे लेकर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यूपी के फतेहपुर में मकबरा व मंदिर होने को लेकर चल रहे विवाद-बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिए, जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाए और आपसी भाईचारा व सदभाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।