उदयपुर हत्याकांड पर बोले मौलाना फिरंगी- इस्लाम में जुल्म-ज्यादती की कोई जगह नहीं, दोषियों को मिले कड़ी सजा
राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की मंगलवार को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक ने करीब दस दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। उदयपुर में नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले कन्हैयालाल की गर्दन को दो सिरफिर ने काट दिया। इस घटना से देशभर में नाराजगी है। घटना के बाद से ही न सिर्फ उदयपुर में बल्कि पूरे राजस्थान में गहलोत सरकार को हाई अलर्ट जारी करने के साथ शांति की अपील भी करनी पड़ी। यही नहीं, पुलिस ने शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। इस मामले को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से भी कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।
उदयपुर हत्याकांड के संबंध में मौलानाओं ने बयान जारी कर दाेषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि इस्लाम में जुल्म ज्यादती की कोई जगह नहीं है। पैगंबर ए इस्लाम ने हमेशा मिलकर रहने का पैगाम दिया है।पैगंबर ने अपने बड़े से बड़े दुश्मनों को भी माफ किया है। मौलाना ने आपसी भाईचारा रखने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। वहीं, मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भी राजस्थान में हुई घटना पर खेद जताया और शांति बनाए रखने के अपील जारी की है।
घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सै. कल्बे जवाद नकवी ने सरकार से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मौलाना ने कहा कि जिस तरह से कुछ शरारती तत्वों ने दुकान में जाकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी, वह निंदनीय है। सरकार को चाहिए के जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है उन्हें गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई करे। मौलाना ने कहा कि हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन सरकार को ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
जिनके भड़काऊ बयानों से देश में ऐसी स्थिति पैदा होती है। इसके बावजूद भी इस्लाम इस तरह के कृत्य की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता। हम राजस्थान में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मौलाना ने देश के सभी लोगों से अपील की और कहा कि इस समय हिंदू और मुस्लिम दोनों को एकजुटता दिखानी चाहिए। देश में अमन बनाए रखने में एक दूसरे का सहयोग करें। शरारती तत्व देश को विश्व स्तर पर बदनाम करना चाहते हैं, इसलिए मौजूदा हालात में अमन बनाए रखना हर भारतीय नागरिक की पहली जिम्मेदारी है।
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की मंगलवार को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक ने करीब दस दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी। दो हमलावर मंगलवार को दोपहर में दिनदहाड़े मृतक की टेलर की दुकान में घुसे और तलवार से उस पर कई वार किए। दोनों आरोपितों ने तलावर से मृतक का गला काट दिया। हत्या करने के बाद दोनों आरोपितों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।