Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Fire News: लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर के सैनिटाइजर-नमकीन गोदाम में भीषण आग, 10 दमकल की गाड़‍ियां 16 घंटे से बचाव में लगी

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 04:21 PM (IST)

    लखनऊ के सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला। दवा-नमकीन के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग। गोदाम में रखी दवाई सिरप और कई पेटी सैनिटाइजर से आग की लपटें भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ के सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला। दवा-नमकीन के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग।

    लखनऊ, जेएनएन। Transport Nagar Lucknow Fire News: कानपुर रोड ट्रांसपोर्टनगर स्थित शीतल फार्मा में भीषण आग लग गई। गोदाम में भूतल से लेकर तीन तलों तक सैनिटाइजर, दवाइयां और भारी मात्रा ने नमकीन रखी थी। इस लिए आग एकाएक बढ़ती चली गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गोदाम में फंसे लोगों को निकाला और जेसीबी से दीवारें तोड़कर फायर फाइटिंग शुरू की। अग्निकांड के दौरान ताबड़तोड़ धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। आग सोमवार देर रात करीब 12 बजे लगी थी और मंगलवार दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कृष्णानगर में पिकेडली के पास रहने वाले बद्री प्रसाद अग्रवाल निवासी दवा और नमकीन व्यवसायी हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में उनका ऑफिस और गोदाम है। गोदाम में भूतल से लेकर तीन तलों तक सैनिटाइजर और दवाईयां और नमकीन के गत्ते खचाखच भरे थे। सोमवार रात कुछ कर्मचारी गोदाम में सोए थे। इस बीच करीब 12 बजे गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकलनी देख कर्मचारी जागे और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। पहले कर्मचारियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 

    आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। इस बीच धुंआ पूरे गोदाम में बुरी तरह से फैल गया और कर्मचारी फंस गए। इस बीच सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एफएसओ शिवराम यादव टीम के साथ पहुंचे और मुख्य गेट खोलकर आनन फानन कर्मचारियों को टीम की मदद से सुरक्षित निकाला। इस बीच आग और विकराल रूप ले चुकी थी। एकाएक ताबड़तोड़ धमाके होने लगें। घटना से इलके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आलमबाग, पीजीआइ और हजरतगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह पहुंचे। दर्जनों दमकल की गाड़ियां फायर फाइटिंग में लगा दी गई। हालात काबू न होते देख जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवारें तोड़ीं गई। दीवारे तोड़कर दमकल कर्मियों ने सीधा पानी फेंकना शुरू किया। 12 घंटे से आधिक की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी मंगलवार दोपहर बाद आग पर काबू पा सकें। 

    भारी मात्रा में रखा था ज्वलनशील पदार्थ, गोदाम का था एक रास्ता: सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम काफी लंबा था। बेसमेंट से लेकर तीन तलों तक सैनिटाइजर, दवाइयों के गत्ते और नमकीन के पैकेट रखे थे। सैनिटाइजर अत्यधिक ज्वलनशील होता है। इसके साथ ही नमकीन के पैकेट भी। गोदाम में प्रवेश और निकासी के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। इस कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें हुईं। 

    खाली कराए गए आस पड़ोस के मकान, दम घोंटू धुंए से हलकान हुए लोग: अग्निकांड के दौरान आस पड़ोस में भीषण धुंआ फैल गया। सुरक्षा के दृष्टिगत घरों में रहने वाले वाले लोगों और लेबरों को निकाला गया। दम घोंटू धुंए से लोग काफी हलकान रहें। उन्हें सांस लेने में दिक्कतें हो रही थीं। इसी तरह फायर फाइटिंग में लगे दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में दिक्कतें हुईं।