Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्टिन कप फुटबॉल : एलएमसी ए और केवी आरडीएसओ फाइनल में

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Sep 2018 02:45 PM (IST)

    एलएमसी ए और केवी आरडीएसओ की टीमों ने शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    मार्टिन कप फुटबॉल : एलएमसी ए और केवी आरडीएसओ फाइनल में

    लखनऊ (जासं)। एलएमसी ए और केवी आरडीएसओ की टीमों ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एलएमसी ए की टीम ने सहर्ष सिंह के एक गोल की बदौलत एपीएस अकादमी को 1-0 से हराया। वहीं दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में केवी आरडीएसओ ने सेंट फेडलिस को टाइब्रेकर के सहारे 5-2 से शिकस्त देकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज के मैदान पर शुक्रवार को हुए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए। दोनों तरफ से कई शानदार प्रयास के बावजूद खेल के 45 मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका। हालांकि 46वें मिनट में एलएमसी के लिए सहर्ष सिंह ने विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदकर अपनी टीम को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। वहीं खेल के 54वें मिनट में एपीएस अकादमी को एक गोल करने का मौका मिला था, मगर एलएमसी के खिलाड़ियों की मुस्तैदी की वजह से कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद निर्धारित समय तक यही स्कोर कायम रहा। दूसरे सेमीफाइनल में केवी आरडीएसओ और सेंट फेडलिस के बीच भी जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भी खेल के निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें केवी आरडीएसओ की टीम सेंट फेडलिस पर भारी पड़ी। केंद्रीय विद्यालय की टीम ने 5-2 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए शान से फाइनल में जगह बनाई। तीसरे स्थान के लिए मुकाबला आज

    शनिवार को एपीएस अकादमी और सेंट फेडलिस के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन कुछ गल्तियों की वजह से सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा। यूपी बैडमिंटन अकादमी के पांच खिलाड़ी जूनियर भारतीय टीम में

    तीन से सात अक्टूबर तक म्यांमार में होने वाली एशिया अंडर-15 व अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के पांच खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय टीम में किया गया है। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अरुण कक्कड़ ने बताया कि पहली बार उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। इन पांच खिलाड़ियों में तनीषा सिंह, मानसी सिंह और श्रुति मिश्रा लखनऊ की रहने वाली हैं, जबकि अंश विशाल गुप्ता इलाहाबाद और शैलजा शुक्ला मेरठ के रहने वाले हैं। अरुण कक्कड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूपी के खिलाड़ी इस बड़ी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ये सभी खिलाड़ी यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षु हैं। इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी के लिए जूनियर भारतीय टीम का बैडमिंटन अकादमी गोमतीनगर में 16 से 30 सितंबर तक कैंप आयोजित होगा। टीम में चुने गए यूपी के खिलाड़ी

    श्रुति मिश्रा, बालिका अंडर-17 (लखनऊ)

    मानसी सिंह, बालिका अंडर-17 (लखनऊ)

    तनीषा सिंह, बालिका अंडर-15 (लखनऊ)

    अंश विशाल गुप्ता, बालक अंडर-15 (इलाहाबाद)

    शैलजा शुक्ला, बालिका युगल अंडर-17 (मेरठ) व्हाइट ईगल सेमीफाइनल में

    लखनऊ लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को व्हाइट ईगल की टीम ने बिप्लव और बृजेश रावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डीपीएस एल्डिको को 2-0 से हरा दिया। ला मार्टिनियर ब्वायज कॉलेज के मैदान पर हुए इस मुकाबले में व्हाइट ईगल ने खेल के 39वें मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। व्हाइट ईगल के लिए बिप्लव ने गोल दागा। इसके बाद पहले हाफ में कोई अन्य गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में भी व्हाइट ईगल का पलड़ा भारी रहा। खेल के 73वें मिनट में व्हाइट की तरफ से बृजेश रावत ने गेंद को गोलपोस्ट में भेजकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। यही स्कोर अंत तक बना रहा।