Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदी साहित्य सम्मेलन का अंक पत्र अमान्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 01:10 AM (IST)

    लखनऊ जेएनएन। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हिदी साहित्

    हिदी साहित्य सम्मेलन का अंक पत्र अमान्य

    लखनऊ, जेएनएन। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हिदी साहित्य सम्मेलन की मार्कशीट को अमान्य करार दिया है। परिषद की सचिव ने स्पष्ट कहा है कि हिदी साहित्य सम्मेलन की परीक्षाएं न तो पूर्व में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष थीं और न वर्तमान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, राजधानी समेत प्रदेशभर में हिदी साहित्य सम्मेलन के अंक पत्रों के आधार पर तमाम शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शासन के निर्देश पर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू हुआ तो ऐसे मामले सामने आए। बीते दिनों शासन के आदेश पर प्रदेशभर के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू की गई थी। इसमें राजधानी में लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज, रामाधीन सिंह इंटर कालेज, मुमताज इंटर कालेज समेत कई अन्य सहायता प्राप्त विद्यालयों में हिदी साहित्य सम्मेलन की मार्कशीट पर कई शिक्षक नौकरी करते मिले। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। संबंधित शिक्षकों को अपनी बात रखने के कई अवसर दिए गए। शिक्षकों ने हिदी साहित्य सम्मेलन की मार्कशीट को पूर्व में मान्य होने का दावा किया। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। डीआइओएस के मुताबिक, सचिव ने साफ किया है कि हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद द्वारा संचालित कोई परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष न तो पूर्व में मान्य थी, न ही वर्तमान में मान्य है ।