Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आनलाइन रोजगार मेलों में 10 हजार युवाओं को मिली नौकरी, कोरोना काल भी नहीं बना बाधा

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 11:57 AM (IST)

    कौशल विकास में करीब नौ लाख युवाओं को मिला प्रशिक्षण। कौशल विकास विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कू ने बताया कि 2017-21 के बीच 26 बड़े रोजगार मेले लगाए गए। इसमें फरवरी 2020 में गोरखपुर के रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।

    Hero Image
    व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के जरिये 26 हजार से अधिक मिला रोजगार।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग की ओर से कोरोना काल में आफलाइन रोजगार मेले तो नहीं लग सके, लेकिन विभाग ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आनलाइन रोजगार मेले खूब कराए। दावा है कि 44 आनलाइन रोजगार मेलों में करीब 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने साढ़े चार साल में चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। इसमें व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग ने पिछले साढ़े चार साल में 26 बड़े रोजगार मेलों के जरिये 26,604 युवाओं को रोजगार दिलाया। कोरोना काल के दौरान जब आफलाइन रोजगार मेलों को स्थगित किया गया, तब कौशल विकास विभाग ने कंपनियों से टाइअप कर आनलाइन रोजगार मेले कराए गए।

    कौशल विकास विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कू ने बताया कि 2017-21 के बीच 26 बड़े रोजगार मेले लगाए गए। इसमें फरवरी 2020 में गोरखपुर के रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। इसमें 5117 युवाओं को आफर लेटर मिले, जबकि वाराणसी के रोजगार मेले में 5577 युवाओं को नियुक्तिपत्र वितरित किया गया। 2018-19 में राष्ट्रपति की उपस्थित में एक हजार युवाओं को नियुक्तिपत्र दिए जा चुके हैं। वहीं, 2020-21 में महोबा व मुजफ्फरनगर के रोजगार मेलों में क्रमश: 1500 व 3300 युवाओं को रोजगार दिलाया गया।

    स्किल डेवलपमेंट में बना रिकार्ड : प्रदेश में वर्ष 2013 से 17 के बीच 3,71,380 युवाओं को ही प्रशिक्षित किया गया था, जबकि योगी सरकार में 2017 से 2021 के बीच साढ़े चार साल में 8,92,334 युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिये रोजगार दिलाया गया।

    ऐसे कर सकते हैं पंजीयन : सेवायोजन विभाग ने बेरोजगारों की संख्या का सही आंकलन करने के लिए बेरोजगारों को आनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था और दुरुस्त की है। बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.काम पर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।