Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer: यूपी में कई RTO-ARTO बदले, निर्मल बने लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 07:44 AM (IST)

    RTO-ARTO Transfer in UP लखनऊ में तैनात आरटीओ संजय कुमार तिवारी को मिर्जापुर आरटीओ प्रशासन बनाकर भेजा गया है। देवा रोड एआरटीओ कार्यालय में तैनात अंकिता शुक्ला को आयुक्त मुख्यालय पर एआरटीओ प्रवर्तन का कार्यभार सौंपा गया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण एसटीए अपर सचिव बने विदिशा सिंह।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को अपने कई संभागीय परिवहन अधिकारियों और एआरटीओ का स्थानांतरण कर दिया है। परिवहन आयुक्त मुख्यालय में तैनात निर्मल प्रसाद को उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र बनाया गया है। लखनऊ की आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण एसटीए का अपर सचिव बनाया गया है। लखनऊ में तैनात आरटीओ संजय कुमार तिवारी को मिर्जापुर आरटीओ प्रशासन बनाकर भेजा गया है। देवा रोड एआरटीओ कार्यालय में तैनात अंकिता शुक्ला को आयुक्त मुख्यालय पर एआरटीओ प्रवर्तन का कार्यभार सौंपा गया है। इनके स्थान पर एआरटीओ वीके अस्थाना की तैनाती की गई। लखनऊ आरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ संजय कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रर्वतन फिरोजाबाद में तैनाती मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 16 आरटीओ, 40 एआरटीओ का तबादला : लखनऊ समेत प्रदेशभर में परिवहन विभाग में अलग-अलग पदों पर तैनात करीब सौ कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें 16 आरटीओ और 40 एआरटीओ हैं। लखनऊ टीम में एआरटीओ प्रवर्तन रहे अमित राजन राय का तबादला गाजियाबाद प्रवर्तन दल में कर दिया गया है, वहीं यहां तैनात पीटीओ रवि त्यागी को लखनऊ से गोरखपुर भेजा गया है। बलिया के पीटीओ रहे विष्णु कुमार और बरेली में तैनात रहे प्रशांत कुमार का स्थानांतरण लखनऊ प्रवर्तन दल में कर दिया है। इसके अतिरिक्त संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के 15 और 16 यात्रीकर अधिकारी भी बदले गए हैं। उर्दू अनुवादकों को भी हटाया गया है। इसके अलावा यूपी रोडवेज के सेवा प्रबंधक समेत कई अधिकारी बदले गए हैं।