एलडीए के 22 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री में फसेंगे कई अफसर और बाबू, जानें-पूरा मामला
गाेमती नगर में भूखंड घोटाले का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 22 फर्जी भूखंडों की जांच के आदेश एलडीए सचिव ने ओएसडी अमित राठौर को दिए हैं। इन भूखंडों से पहले लविप्रा गोमती नगर के तेरह फर्जी भूखंडों का मामला गोमती नगर थाने में दर्ज करा चुका है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। गाेमती नगर में भूखंड घोटाले का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 22 फर्जी भूखंडों की जांच और स्थलीय निरीक्षण के आदेश लविप्र सचिव पवन कुमार गंगवार ने विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अमित राठौर को दिए हैं। वहीं, ओएसडी अमित राठौर ने सभी 22 भूखंडों की फाइलें योजना देख रहे बाबू से तलब की है। इनकी जांच सचिव ने करके आगामी पंद्रह दिन में रिपोर्ट तलब की है। इन भूखंडों से पहले लविप्रा गोमती नगर के तेरह फर्जी भूखंडों का मामला गोमती नगर थाने में दर्ज करा चुका है। इससे पहले एक दर्जन से अधिक भूखंड जांच के घेरे में हैं, इनमें कई पर कब्जा ले चुका है।
बता दें कि 22 भूखंडों की जांच में पूर्व अफसरों व कुछ बाबुओं की भूमिका संदिग्ध है। बिना मिलीभगत के दर्जनों भूखंडों में हेरफेर संभव नहीं है। लविप्रा सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि 22 भूखंड की जांच विशेष कार्याधिकारी को दी गई है, इनमें जो भूखंड फर्जी मिलते जाएंगे, उन पर लविप्रा कब्जा लेकर आगामी पंजीकरण प्रकिया में शामिल करेगा। उन्हाेंने बताया कि भूखंडों पर कब्जा पाने के लिए जो कानूनी प्रकिया अपनानी पड़ेगी, उसका पालन करते हुए भूखंडों पर कब्जा लिया जाएगा। बता दें कि नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2021 तक गोमती नगर भूखंड घोटाले और प्राधिकरण की वेबसाइट पर गलत तरीके से आवंटन का ब्योरा उपलब्ध होने के कारण चर्चा में रहा है।
ये हैं 22 भूखंड फर्जी जिनकी जांच शुरू हुईः विनम्र खंड 1/257, 1/327, 3/222ए, 3/250, वास्तु खंड 3/521, 3/564, 3/583, 3/358, 3/360, विराज खंड 2/80, 2/81, 2/63 एच, 3/154, विकल्प खंड 3/138, 2/387ए, 2/387 बी, 2/387सी, 3/372, 2/377ए, विक्रांत खंड 3/262 ए, विराट खंड 1/138, 3/270ए हैं।
इन तेरह फर्जी भूखंडों पर मुकदमाः विनम्र खंड 2/156 ए, 2/200 एफ, 2/202 ए वन, 3/123, 1/153 ए, वास्तु खंड में 3/630, विकल्प खंड में 3/96, 4/67 ए, विराज खंड 2/51 एम, 2/150 विराज खंड, 2/62 विभूति खंड, 3/293 विराट खंड और 1/162 विनीत खंड हैं।
इन भूखंडों पर भी उठे सवाल, कई निकले फर्जीः विनम्र खंड 3/222 ए, 6/24ए एमआइजी विपुल खंड, 3/362 विकल्प खंड, 1/10 एच विकल्प खंड, 1/76बी विपुल खंड, 3/43 विभूति खंड, 2/237 ई विक्रांत खंड, 2/1 बी फेस टू विक्रांत खंड, 4/80 विराम खंड, 6/245 विपुल खंड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।