Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manilal Patidar Sacked: कौन है मणि‍लाल पाटीदार, IPS से क्‍यों हुआ बर्खास्‍त?

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 07:12 PM (IST)

    मणि‍लाल पाटीदार राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है। उसका जन्म डूंगरपुर के रामजी पाटीदार के घर 25 नवंबर 1989 को हुआ था। वह उत्तर प्रदेश कैडर का आईपीए ...और पढ़ें

    Hero Image
    मणि‍लाल पाटीदार का नाम आईपीएस अधिकारियों की सूची से भी हटा दिया गया है।

    लखनऊ, ऑनलाइन डेस्‍क। Manilal Patidar: यूपी कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यूपी पुलिस की वेबसाइट से भी पाटीदार का नाम हटा दिया गया है। ये कार्रवाई क्‍यों की गई? कौन है मणि‍लाल पाटीदार? आइए जानते हैं पूरा मामला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है मणिलाल पाटीदार?

    मणि‍लाल पाटीदार राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है। उसका जन्म डूंगरपुर के रामजी पाटीदार के घर 25 नवंबर 1989 को हुआ था। वह उत्तर प्रदेश कैडर का आईपीएस था। पाटीदार 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गया था। उसने साल 2013 में 188वीं रैंक हासिल करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास की थी। मणि‍लाल पाटीदार को महोबा में एसपी बनाया गया था।

    रातों-रात अमीर बनने की थी चाह, शुरू हुए बुरे द‍िन

    पाटीदार को ज‍िस जनता की सुरक्षा की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी गई थी, वह उसी जनता को परेशान करने लगा। पाटीदार भ्रष्‍टाचार, धन उगाही के जर‍िए रातों-रात अमीर बनना चाहता था। पाटीदार के बुरे द‍िन तब शुरू हो गए, जब महोबा के क्रशर कारोबारी ने आत्‍महत्‍या कर ली। पाटीदार पर क्रशर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने व भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे।

    क्रशर कारोबारी आत्‍महत्‍या मामले में मुकदमा दर्ज

    पाटीदार के खि‍लाफ सितंबर, 2020 में महोबा में क्रशर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद शासन ने उसे निलंबित किया था। निलंबन के बाद पाटीदार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था, लेकिन वह फरार हो गया था। लगभग दो वर्षां तक फरार रहे पाटीदार को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कराया था, पर उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। पाटीदार ने 15 अक्टूबर, 2022 को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर द‍िया था और पुलिस तमाशबीन बनी रह गई थी। मणिलाल पाटीदार फ‍िलहाल लखनऊ जेल में बंद है।

    Lucknow News : दागी IPS अफसर मणिलाल पाटीदार बर्खास्त, आइपीएस अधिकारियों की सूची से भी हटाया गया नाम

    24 साल उम्र में बना था IPS, 34 साल की उम्र में बर्खास्‍त

    राज्य सरकार ने जून 2022 में पाटीदार को बर्खास्त किए जाने की सिफारिश की थी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद 29 दिसंबर, 2022 को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, यूपी पुलिस इस कार्रवाई को हजम करे बैठी रही। जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खि‍लाफ कार्रवाई करने वाले बड़ों ने अपने संवर्ग के दागी पर चले चाबुक की भनक किसी को नहीं लगने दी। पाटीदार का नाम आइपीएस अधिकारियों की सूची से भी हटा दिया गया है।