Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: कागजात किसी और के… वाहनों का रजिस्ट्रेशन किसी अन्य के नाम, तत्कालीन ARTO सहित सात पर मुकदमा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:21 AM (IST)

    महोबा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एआरटीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर वाहन मालिकों के दस्तावेज़ों का दुरुपयोग करने का आरोप है। सत्येंद्र अग्नहोत्री नामक एक व्यक्ति के कागजातों का इस्तेमाल करके 25 से ज़्यादा वाहनों का ग़लत तरीक़े से पंजीकरण किया गया। शिकायत करने पर भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया।

    Hero Image
    Mahoba News: कागजात किसी और के… वाहनों का रजिस्ट्रेशन किसी अन्य के नाम

    जागरण संवाददाता, महोबा। जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। एआरटीओ कार्यालय से वाहन स्वामी के कागजातों का दुरुपयोग कर उनके नाम से अन्य 25 से अधिक वाहनों का पंजीयन कर दिया गया। मामला तब खुला जब वाहन स्वामी के पास चालान आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्कालीन एआरटीओ सहित उच्चाधिकारियों व शासन को अवगत कराने के बाद कुछ नहीं हो सका। कार्रवाई न होते देखकर पीड़ित वाहन स्वामी ने न्यायालय का सहारा लिया। 

    न्यायालय आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन एआरटीओ सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि विवेचना की जा रही है।

    जिले के कस्बा कबरई के मुहल्ला इंद्रानगर निवासी सत्येंद्र अग्नहोत्री ने बताया कि उसके पास बाइक, कार डंपर आदि वाहन एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत है। वाहनों के पंजीयन के समय सभी कागजात उन्होंने कार्यालय में जमा किए थे। इन कागजों व हलफनामा आदि का दुरुपयोग किया है। 

    सत्येंद्र ने बताया कि कार्यालय की फाइल से कागजातों की फोटो कॉपी करके अन्य वाहन स्वामियों का पंजीयन उनके नाम से किया गया, जबकि इन वाहनों के पंजीयन में उन्होंने कोई सहमति प्रदान नहीं की। 

    धोखाधड़ी का तब पता चला कि जब वाहनों के चालान हुए और पुलिस चालान लेकर उनके घर आयी। पुलिस ने उन्हें बेइज्जत किया, जिससे वह मानसिक परेशान हुए। 2 मार्च 2020, 20 फरवरी 2020 व 26 मई 2022 को तत्कालीन एआरटीओ महोबा, आरटीओ बांदा, आरटीओ कानपुर, डीएम एसपी व मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से इससे अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया।

    न्यायालय आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन एआरटीओ महोबा, केसी जैन ट्रैवल्स निवासी एनके टावर सेेकेंड फ्लोर, जोधपुर सिटी पूर्व राजस्थान, मनीष जैन निवासी डी-95 शास्त्रीनगर जोधपुर सिटी, करनचंद्र जैन निवासी शास्त्रीगर जोधपुर सिटी, हवेली टू एंड ट्रैवलर्स प्रालि. निवासी न्यू कोहिनूर सिनेमा जोधपुर सिटी पूर्व राजस्थान, दीपक अग्रवाल निवासी वार्ड- 29 शांतिनगर कॉलोनी छतरपुर, बिटी आध्या निवासी नियर डा. मोघे हास्पिटल शिवाजी मार्ग शिवपुरी मप्र के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।