Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कुंभ 2019 से ज्यादा भव्य होगा महाकुंभ 2025, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे बड़ी बैठक

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 11:10 AM (IST)

    Mahakumbh Mela 2025 सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। योगी सरकार इस बार 2019 से ज्यादा भव्य महाकुंभ मेला के आयोजन की तैयारी में जुट गई है।

    Hero Image
    महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कुंभ मेला 2019 से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आस्था, सभ्यता एवं संस्कृति के सबसे बड़े केंद्र महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कुंभ मेला 2019 से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। महाकुंभ 2025 को अविस्मरणीय एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल्द ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू होने जा रही है। महाकुंभ 2025 के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नन्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल्द ही महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में एक बड़ी बैठक होगी। इस सिलसिले में नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास स्थित उनके आवास पर मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की जाएं। इसके लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक की जाएगी। आज पूरी दुनिया में रहने वाले सनातनी उत्तर प्रदेश की पौराणिक और आध्यात्मिक विरासत को संवरता देखकर गदगद हैं।

    उन्होंने कहा कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के बाद 2023 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियलिस्ट और इंवेस्टर्स के लिए “इन्वेस्टमेंट हब” बनकर उभरा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,224 करोड़ रुपये के जो निवेश उत्तर प्रदेश में आए, उसमें से अधिकांश धरातल पर उतरने लगे हैं। साथ ही साथ ही लगभग चार सालों से फाइलों में पड़े संगम पर बनने वाले रोप वे प्रोजेक्ट के कायाकल्प की भी पहल शुरू कर दी गई है। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पर्यटन विभाग को प्रोजेक्ट का प्रस्ताव फिर से तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इस बार सरकार के साथ अधिकारी भी महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।