Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के लिए तैयार हो रही 'खास पुस्तक', इतिहास से लेकर प्रयागराज के धार्मिक स्थलों की मिलेगी जानकारी

    महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोंरों पर हैं और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग एक विशेष पुस्तक तैयार कर रहा है। इस पुस्तक में महाकुंभ के इतिहास से लेकर आयोजन स्थलों और कारणों तक की विस्तृत जानकारी होगी। प्रयागराज के आस-पास के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी इसमें शामिल होगी। प्रयागराज के आस-पास पर्यटकों के घूमने के स्थानों के बारे में भी पुस्तक में सारी सूचनाएं दी जाएंगी।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 04 Dec 2024 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ के लिए पर्यटन विभाग स्पेशल पुस्तक तैयार कर रहा है। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग महाकुंभ को लेकर विशेष पुस्तक तैयार कर रहा है। पुस्तक में महाकुंभ के इतिहास से लेकर इसका आयोजन कहां-कहां पर और क्यों किया जाता है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही प्रयागराज के आस-पास पर्यटकों के घूमने के स्थानों के बारे में भी पुस्तक में सारी सूचनाएं दी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के आयोजन को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने छह माह पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। पर्यटकों की सुुविधा के लिए गाइडों, नाविकों, टैक्सी व रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ विभाग की तरफ से ट्रैक सूट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    स्थानीय दुकानदारों से लेकर ढाबा संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

    टैक्सी, रिक्शा चालकों व नाविकों को एक रंग के ट्रैक सूट दिए जाएंगे। इसके अलावा गाइडों को अलग रंग के ट्रैक सूट दिए जाएंगे। विभाग ने स्थानीय दुकानदारों से लेकर रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों को पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: केंद्र से मिलेगा 2100 करोड़ रुपए का 'उपहार', योगी सरकार पहले ही कर चुकी है 5435 करोड़ से अधिक की व्यवस्था

    महाकुंभ की पुस्तक में मिलेगी सारी जानकारी

    महाकुंभ की तैयारियों में पर्यटन विभाग कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है, इसलिए विभाग की तरफ से महाकुंभ को लेकर तैयार की जा रही विशेष पुस्तक में हेरीटेज वॉक, कल्पवृक्ष (परिजात), त्रिवेणी संगम, नागवासुकि मंदिर, छतनाग मुंशी बगीचा, द्रौपदी घाट, कल्याणी देवी मंदिर, ललिता देवी मंदिर, गुरुद्वारा पक्की संगत, चक्र माधव मंदिर, स्वराज भवन, चित्रगुप्त मंदिर, दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर, रूप गौड़ीय मठ, नवग्रह मंदिर, भारद्वाज आश्रम, भीष्म पितामह मंदिर, वेणी माधव मंदिर, दशाश्वमेघ मंदिर, अलोपी देवी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, पातालपुरी मंदिर, दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित शंकर विमान मंडपम सहित तमाम धार्मिक स्थलों की जानकारी दी जाएगी।

    राज्य सरकार 5 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही

    पुस्तक में कुंभ की कथा व कुंभ काल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बता दें कि राज्य सरकार महाकुंभ के आयोजन पर 5435.68 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार 2100 रुपये खर्च कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय, संगम नोज से किलाघाट तक हटाई जाएंगी जर्जर नावें