Mafia Vijay Mishra: पूर्वांचल में बोलती थी विजय मिश्र की तूती, माफिया लिस्ट में शामिल हुआ नाम तो शुरू हुए बुरे दिन
एक समय था जब पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की तूती बोलती थी। अपने राजनीतिक रसूखों के चलते पूर्ववर्ती सरकारों में विजय मिश्र शासन से अपने विरुद्ध दर्ज सात मुकदमे वापस कराने में भी कामयाब रहा था। इनमें छह मुकदमे भदोही व एक मुकदमा प्रयागराज था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एक समय था जब पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की तूती बोलती थी। अपने राजनीतिक रसूखों के चलते पूर्ववर्ती सरकारों में विजय मिश्र शासन से अपने विरुद्ध दर्ज सात मुकदमे वापस कराने में भी कामयाब रहा था। इनमें छह मुकदमे भदोही व एक मुकदमा प्रयागराज था।
प्रदेश में माफिया के विरुद्ध अभियान के तहत जब कार्रवाई के कदम बढ़े तो विजय मिश्र की मुश्किलें भी बढ़ती गईं। योगी सरकार 2.0 में प्रदेश में 25 नए माफिया सूचीबद्ध किए गए थे, जिनमें विजय मिश्र, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, बदल सिंह उर्फ बद्दो, अजय सिपाही समेत अन्य अपराधी शामिल थे।
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पैरवी
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफिया के मुकदमों की प्रभावी पैरवी भी सुनिश्चित कराई जा रही है। अभियान के तहत हो रही पैरवी का ही परिणाम रहा कि माफिया मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद (मृत) को चार दशक बाद सजा सुनिश्चित कराई जा सकी।
इसी कड़ी में विजय मिश्र को शनिवार को तीसरे मुकदमे में सजा सुनाई गई। इससे पूर्व उसे भदोही में दर्ज शस्त्र अधिनियम के मुकदमे में 17 अक्टूबर, 2022 तथा प्रयागराज के एक मुकदमे में 18 मार्च, 2023 को सजा सुनाई गई थी।
विजय पर उत्तर प्रदेश में 20 मुकदमे
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि सूचीबद्ध माफिया व उनके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध विचाराधीन मुकदमों में लगातार प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराई जा रही है। विजय मिश्र के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में 20 मुकदमे विचाराधीन हैं, जिनमें 14 मुकदमे भदोही, तीन प्रयागराज तथा मीरजापुर, वाराणसी व मेरठ में एक-एक मुकदमे विचाराधीन है, जबकि एक मुकदमा बंगाल में विचाराधीन है।
विजय मिश्र व सहयोगियों को बढ़ेंगी मुश्किलें
माना जा रहा है कि प्रदेश में विचाराधीन मुकदमों में विजय मिश्र व उसके सहयोगियों की मुश्किलें जल्द और बढ़ेंगी। विजय मिश्र के विरुद्ध कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 28 मुकदमों में वह दोषमुक्त हो चुका है। इनमें सबसे अधिक भदोही के 14 व प्रयागराज के 12 मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, विजय मिश्र गिरोह के 14 सहयोगी सदस्यों विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है। इनमें सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरोह के 17 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए। 84 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त व कब्जे से मुक्त कराई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।