Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhumita Shukla Hatyakand: जब 'बाहुबली' अमरमणि‍ ने करवा दी थी प्रेम‍िका मधुम‍िता की हत्‍या

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 08:17 PM (IST)

    मधुमिता शुक्‍ला की लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी स्थित घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। पीएम रिपोर्ट में मधुमिता के प्रेग्नेंट होने का पता लगा था। डीएनए जांच में पता चला था क‍ि मधुमिता के पेट में पल रहा बच्चा बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी का है।

    Hero Image
    मधुम‍िता हत्‍याकांड ने यूपी की स‍ियासत में भी भूचाल ला द‍िया था।

    लखनऊ, ऑनलाइन डेस्‍क। Madhumita Murder Case: 9 मई, 2003। ये वो तारीख है जब लखनऊ में युवा कव‍िय‍ित्री मधुम‍िता शुक्‍ला की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। नाम पड़ा मधुम‍िता हत्‍याकांड। प्‍यार, धोखे और स‍ियासत से जुड़े इस हत्‍याकांड ने यूपी की स‍ियासत में भूचाल ला द‍िया था। जानते हैं हत्‍याकांड की पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल था 1999, जब लखीमपुर खीरी के छोटे से कस्बे की रहने वाली मधुमिता शुक्‍ला उभरती हुई कवयित्री के रूप में सामने आई। तेजतर्रार युवा लेखिका मधुम‍िता शुक्‍ला राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को भी उठाती थीं। मधुमि‍ता जल्द ही कई कवि सम्मेलनों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यक्रमों के ल‍िए पसंदीदा बन गई थीं।

    जब पहली बार 'बाहुबली' अमरमणि‍ से म‍िली मधुम‍िता  

    नवंबर 1999 में, सुंदर और युवा मधुमिता पहली बार अमरमणि त्रिपाठी से मिलीं। अमरमणि नौतनवा से विधायक थे। वह कल्याण सिंह और राम प्रकाश गुप्ता की सरकारों में पहले से ही काम कर चुके थे। 'बाहुबली' माने जाने वाले अमरमणि उन नेताओं में से थे जो उस दौर की स‍ियासत में हर बदलती सत्ता का महत्‍वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे। लगातार 6 बार विधायक रहे अमरमणि की विरासत को ऐसे समझा जा सकता है क‍ि वो जेल से चुनाव जीतने वाले पहले नेताओं में से एक थे।

    राजनेता से संबंध को लेकर उत्‍साह‍ित थीं मधुम‍िता!

    अमरमणि व‍िवाह‍ित थे और उनके बच्‍चे भी थे। उम्र में भी काफी बड़े थे, लेकिन मधुमिता के लिए वह एक आकर्षक व्यक्ति थे। मधुम‍िता, अमरमणि को द‍िल दे बैठी थी। मधुमिता ने अपनी डायरी में 'बाहुबली' के साथ बढ़ते प्रेम संबंधों के बारे में बात ल‍िखी है। वह राजनेता पर अपने होल्‍ड को लेकर उत्साहित थी।

    लखनऊ में कर दी गई थी हत्‍या 

    9 मई, 2003 को मधुमिता और उनके घरेलू सहायक देशराज लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी स्थित घर में थी, तभी दोपहर करीब 3 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई। वही दो आदमी आए थे, जो एक दिन पहले मधुमिता की तलाश में घर पहुंचे थे। उनमें से एक ने अपना नाम सत्य प्रकाश बताते हुए फिर से कवयित्री से मिलने की मांग की।

    इस बार देशराज अंदर गया और अपनी मालकिन को उन दोनों व्‍यक्‍त‍ियों के बारे में बताया। वह बाहर आई और उन्हें कमरे में बैठने को कहा और देशराज से चाय बनाने को कहा। जब देशराज चाय लेकर आया तो मधुमिता ने उन्हें किचन में जाकर वहीं रहने को कहा। तेज धमाके की आवाज सुनकर जब देशराज कमरे में वापस आया तो उसने देखा कि मधुमिता खून से लथपथ पड़ी है और वो दोनों व्‍यक्‍त‍ि चले गए थे।

    प्रेग्‍नेंट थी मधुम‍िता, बच्‍चे को देना चाहती थी जन्‍म, लेक‍िन...  

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मधुमिता के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सामने आई। उसके गर्भ में छह महीने का बच्चा पल रहा था। डीएनए जांच में पता चला कि मधुमिता के पेट में पल रहा बच्चा यूपी के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी का है। अमरमणि ने सभी आरोपों का खंडन किया। दावा किया कि वह केवल मधुमिता को एक परिचित के रूप में जानते थे।

    राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल

    पुलिस ने शुरू में एफआईआर दर्ज करने से ही इनकार कर द‍िया। बाद में जब एक प्राथमिकी लिखी, तो उसमें अमरमणि त्रिपाठी या उनकी पत्नी मधुमणि के नाम पर चुप्पी साधते हुए आरोपी के रूप में केवल एक सत्य प्रकाश के नाम का ज‍िक्र किया गया था। उधर, अमरमणि त्रिपाठी को मिल रही निरंतर सुरक्षा पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया।

    मधुम‍िता ने अपनी डायरी में ल‍िखा था? 

    मधुम‍िता में दो बार गर्भपात करा चुकी थी और इस बार वह ऐसा नहीं चाहती थी। लेक‍िन अमरमणि की ओर से गर्भपात का दबाव बनाया जा रहा था। मधुम‍िता को इस बात का भी एहसास हो चुका था क‍ि 'बाहुबली' को अब उसमें कोई द‍िलचस्‍पी नहीं थी। इस बात का ज‍िक्र मधुम‍िता ने अपनी डायरी में क‍िया था।

    सबूतों का ढेर होने के बावजूद अमरमणि त्रिपाठी ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया और इसे अपने राजनीतिक विरोधियों द्वारा उसका करियर बर्बाद करने का प्रयास बताया।

    क्‍या पत्नी की थी साज‍िश?

    मधुमिता की हत्या के पांच महीने से अधिक समय बाद अमरमणि त्रिपाठी को 23 सितंबर, 2003 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई द्वारा पूछे जाने पर त्रिपाठी ने मधुमिता को मारने के लिए पुरुषों को भेजने के लिए अपनी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी पर उंगली उठाई। लेकिन, क्या यह सब मधुमणि की योजना थी? क्या उसकी पत्नी मधुम‍िता से इतनी जलती थी कि उसने हत्यारों को खुद ही भेज दिया?

    अमरमणि‍ को उम्र कैद की सजा

    बहरहाल, अमरमणि की पत्नी मधुमणि भी साज‍िश में शामिल थीं। छह महीने के भीतर ही देहरादून फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने अमरमणि, मधुमणि समेत चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी। दोषियों में से प्रकाश पांडे को संदेह की वजह से बरी कर दिया गया। मुकदमा नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा। जुलाई 2011 कोर्ट ने बाकी चारों की सजा को बरकरार रखते हुए प्रकाश पांडे को भी उम्र कैद की सजा दी।