प्रिया की बुक 'I Found My Love' के लिए लंदन से मिला कांट्रैक्ट, ओलंपिया पब्लिशर्स ने भेजा ऑफर
रायबरेली में एक अंग्रेजी गाने से विदेश में धाक जमाने वाली युवा लेखिका प्रियंका सिंह का कविता संग्रह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। देश में उनकी बुक आइ फाउंड माय लव बीएफसी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा 14 जनवरी को प्रकाशित की जा चुकी है।

रायबरेली, जेएनएन। सिर्फ एक अंग्रेजी गाने से विदेश में धाक जमाने वाली युवा लेखिका प्रियंका सिंह का कविता संग्रह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। देश में उनकी बुक 'आइ फाउंड माय लव बीएफसी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा 14 जनवरी को प्रकाशित की जा चुकी है। अब लंदन की ओलंपिया पब्लिशर्स ने रचनाकार को बुक पब्लिश करने के लिए कांट्रैक्ट भेजा है। प्रिया ने हामी नहीं भरी है।
क्रिसमस डे पर प्रिया के लिखे गीत द स्नोफॉल आफ दिसंबर को विदेश में खूब सराहना मिली। खासकर लंदन में उनका गाना खूब सुना गया। लंदन की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी डीएफएम ने पाप सिंगर वेन डेविडसन की आवाज में गाने को रिकार्ड किया था, जो चंद दिनों में 20 देशों में प्रसारित हुआ और टॉप-15 गानों में पहुंच गया। इसके बाद प्रिया ने आइ फाउंड माय लव कविता संग्रह लिखा, जोकि इंटरनेट प्लेटफार्म पर खूब पढ़ा गया। उनकी बुक भी प्रकाशित हो चुकी है। जनवरी में ही प्रिया ने ओलंपिया पब्लिशर्स, लंदन से ई-मेल के जरिए संपर्क किया और अपनी रचनाएं भेजी। 16 फरवरी को कंपनी के कमीशन एडिटर जेम्स हट्टन ने प्रिया को मेल करके उनकी कविताओं की तारीफ की। 18 फरवरी को उन्होंने ही कांट्रैक्ट के लिए लेटर भेजा।
जागरण से बातचीत में प्रिया सिंह ने बताया कि ओलंपिया पब्लिशर्स में विश्व के लेखक रचनाएं भेजते रहते हैं। करीब 25 दिन तक विशेषज्ञों की टीम उन रचनाओं को पढ़कर उनमें से टॉप की कविताएं या लेख चुनती है। उन्हीं को पब्लिश किया जाता है और लंदन लाइब्रेरी में रखा जाता है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरी रचना आई फाउंड माय लव को कंपनी ने चुना और अनुबंध भेजा। अभी मैंने तय नहीं किया कि ओलंपिया पब्लिशर्स में बुक पब्लिश करानी है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।