Lulu Mall Lucknow: ODOP प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करेगा लुलु ग्रुप, लखनऊ के शापिंग माल में लगेंगे डिस्प्ले सेंटर
Lulu Mall Lucknow लुलु माल में उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और लुलु समूह के प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली की उपस्थिति म ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु इंडिया शापिंग माल एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) योजना से जुड़े उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग भी करेगा। इन उत्पादों का निर्यात बढ़ाने में भी सहयोग करेगा। उत्तर भारत के इस सबसे बड़े शापिंग माल में ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित किया गया है।
सोमवार को लुलु माल में उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और लुलु समूह के प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डा. नवनीत सहगल और लुलु के निदेशक अन्नत एवी के बीच अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान हुआ। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री ने कहा कि ओडीओपी योजना के साथ लुलु समूह के जुड़ने से ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी, छोटे कारीगरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लुलु माल कई देशों में होने से ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग होगी। इससे स्थानीय कारीगरों को उनके उत्पादों का सही दाम मिलेगा। एमएसएमई मंत्री ने माल में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर का निरीक्षण भी किया। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई ने बताया कि समझौते के तहत लुलु माल में ओडीओपी उत्पादों को मुफ्त में प्रदर्शित किया जाएगा। ओडीओपी कारीगरों से सीधे उत्पाद खरीद कर माल में बेचे जाएंगे। लुलु समूह ओडीओपी को प्रमोट भी करेगा।
लुलु समूह के प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली ने कहा कि लुलु समूह कारीगरों से सीधे उत्पाद खरीद कर विदेश में निर्यात करेगा। खासतौर से यूरोपियन देशों में ओडीओपी के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। 45 दिन के अंदर ओडीओपी उत्पादों की पहली खेप विदेश भेजी जाएगी। माल में सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा सहित विभिन्न उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल ब्रांडों के साथ उत्तर भारत के सबसे बड़ा शापिंग मार्केट लुलु माल का रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया है। अंतरराष्ट्रीय लुलु ग्रुप का यह देश में पांचवा और उत्तर भारत में पहला शापिंग माल है। दक्षिण के शहरों कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम और त्रिशूर में लुलु माल पहले से संचालित है। माल के शुभारंभ अवसर पर लुलू ग्रुप के एमडी और सीईओ यूसुफ अली ने कहा कि अगस्त 2017 में प्रेजेंटेशन देने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप काम शुरू कर दीजिए,आपको कोई परेशानी नही होगी।
लुलु माल की विशेषताएं
- 22 लाख वर्ग फीट का कुल क्षेत्रफल है शापिंग माल में। इसका आर्किटेक्चर लंदन की फर्म डिजाइन इंटरनेशनल ने तैयार किया है।
- 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में लुलु हाइपर मार्केट बनाया गया है।
- 65 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में एक्सक्लूसिव फैमिली एंटरटेनमेंट सेक्शन रखा गया है।
- 5 हजार प्रत्यक्ष व 10 हजार लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार देने का दावा किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।